Thursday, April 25, 2024
Advertisement

प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह और उप-कप्तानी हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ दो बेहतरीन मैच होने के बाद हम एक और मजबूत टीम के साथ भिड़ने को तैयार हैं।"

IANS Reported by: IANS
Published on: February 18, 2020 19:29 IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Indian Hockey Team

नई दिल्ली| हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले प्रो लीग के दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया। ये दोनों मैच शुक्रवार और शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम ने हाल ही में विश्व रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है। उसने प्रो लीग में नीदरलैंड्स और बेल्जियम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए यह स्थान हासिल किया।

टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह और उप-कप्तानी हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ दो बेहतरीन मैच होने के बाद हम एक और मजबूत टीम के साथ भिड़ने को तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने एक बार फिर मजबूत टीम चुनी है जो जिससे संतुलन देती है।"

टीम इस प्रकार है:- 

मनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर. श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्णा पाठक (गोलकीपर), अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, बिरेंदर लाकड़ा, हरमनप्रीत सिंह (उप-कप्तान), वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, राज कुमार पाल, आकाशदीप सिंह, सुमित, ललित उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, एसवी. सुनील, जर्मनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, रमनदीप सिंह।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement