Thursday, May 16, 2024
Advertisement

लाहिड़ी को प्रेसिडेंट कप के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को उम्मीद है कि ट्रेवोर इम्मेलमैन के कप्तान बनने के बाद उन्हें प्रेसिडेंट कप 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम जगह मिल सकती है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 07, 2020 22:20 IST
Anirban Lahiri- India TV Hindi
Image Source : PTI Anirban Lahiri

पोंटे वेद्रा बीच (फ्लोरिडा)| भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को उम्मीद है कि ट्रेवोर इम्मेलमैन के कप्तान बनने के बाद उन्हें प्रेसिडेंट कप 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम जगह मिल सकती है। इम्मेलमैन को मंगलवार को टीम का कप्तान घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी 2008 में मास्टर्स चैम्पियन रह चुका है।

लाहिड़ी ने कहा, ‘‘ ट्रेवर हमारे अगले कप्तान के लिए एक शानदार विकल्प हैं। मैंने 2017 में लिबर्टी नेशनल के दौरान उनसे काफी बातचीत की। उन्होंने जूनियर प्रेजिडेंट्स कप में भी कप्तानी की है और (पिछले साल) एर्नी के कप्तान के सहायक के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी टीम में मुझे रखेंगे और मैं कुछ अंक हासिल करूंगा।’’

प्रेसिडेंट कप (2021) का आयोजन उत्तरी कैरोलीना में होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement