Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं : दीपिका कुमारी

खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं : दीपिका कुमारी

दीपिका ने विश्व तीरंदाजी से कहा ,‘‘ मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं । यह मेरे लिये, तीरंदाजी टीम के लिये और मेरे देश के लिये अहम है।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: July 19, 2021 20:06 IST
Want to prove to myself that I can win: Deepika Kumari- India TV Hindi
Image Source : PTI Want to prove to myself that I can win: Deepika Kumari

टोक्यो। भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी का कहना है कि पिछले दो ओलंपिक में नाकाम रहने के बाद इस बार वह खुद को साबित करना चाहती है कि वह ओलंपिक पदक जीतने में सक्षम है। दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका का यह लगातार तीसरा ओलंपिक है। वह लंदन (2012) और रियो (2016) में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी थी।

दीपिका ने विश्व तीरंदाजी से कहा ,‘‘ मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं जीत सकती हूं । यह मेरे लिये, तीरंदाजी टीम के लिये और मेरे देश के लिये अहम है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने ओलंपिक में कभी तीरंदाजी में पदक नहीं जीता और मैं जीतना चाहती हूं ।’’ लंदन ओलंपिक से पहले भी दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बनी दीपिका एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंची है । उन्होंने कहा ,‘‘लंदन से अब तक बहुत कुछ बदल गया । मैंने मानसिक रूप से काफी मेहनत की है जिससे सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं । पिछले दो ओलंपिक में मैं बहुत पीछे रह गई थी और अब उस पर मेहनत करके आई हूं । मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में हूं ।’’ दीपिका ओलंपिक में भारत की अकेली महिला तीरंदाज हैं । उनके व्यक्तिगत वर्ग की स्पर्धा 27 जुलाई से शुरू होगी । वहीं मिश्रित युगल स्पर्धा पहले ही दिन शुक्रवार को होगी । भाषा मोना आनन्द आनन्द 1907 2003 तोक्यो नननन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement