Friday, May 03, 2024
Advertisement

Wimbledon: नन्ही फैन के लिए जोकोविच ने किया कुछ ऐसा... फैंस के जीते दिल

जोकोविच ने स्टैंड्स में बैठी अपनी एक नन्ही फैन को अपना टेनिस रैकेट दे दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 12, 2021 16:32 IST
Wimbledon: novak djokovic wins hearts by his gesture for a...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@WIMBLEDON Wimbledon: novak djokovic wins hearts by his gesture for a young fan

रविवार को विश्व के वंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था। जोकोविच ने विंबलडन 2021 का खिताबी मुकाबला जीता जिस पर दुनियाभर के लोगों ने उन्हें बधाई दी। लेकिन उनके कुछ फैंस स्टैंड्स में भी बैठे थे जो उन्हें चीयर कर रहे थे। ऐसे में वहां एक नन्ही सी फैन भी नजर आई जिसने अपने हाथों में प्लेकार्ड लिया था जिस पर नोवाक के नाम का फुलफॉर्म लिखा था।

आपको बता दें कि जोकोविच ने मटेओ बेर्रेट्टिनी को 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया था। जिसके बाद उन्होंने अपना रैकेट उसी नन्ही फैन को दे दिया। ऐसा उन्होंने पिछले महीने फ्रेंच ओपन जीतने के बाद भी किया था। गौरतलब है कि इस साल अब तक हुए तीनों ग्रैंड स्लैम का खिताब नोवाक जोकोविच ने ही जीता है और अगर सितंबर में उन्होंने यूएस ओपन भी जीत लिया तो वे दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने एक ही साल में सभी ग्रैंड स्लैम जीते हों।

फिलहाल अब तक सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही ऐसा कमाल किया है। डॉन बज ने साल 1938 में एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीके थे और रॉड लेवर ने 1962 और 1969 में सभी ग्रैंड स्लैम जीते थे।

Wimbledon: तेंदुलकर ने दी चैंपियन जोकोविच को बधाई, किया ऐसा ट्वीट

ये जोकोविच का 20वां ग्रैंड स्लैम का खिताब है। उनसे पहले राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते थे। अब जोकोविच ने उनकी बराबरी कर ली है और उन्होंने इस बारे में कहा, "इसका मतलब ये है कि हम तीनों अब रुकने वाले नहीं हैं। मुझे राफा और रोजर को ट्रिब्यूट देना है, वो इस खेल के महारथी हैं और वे सबसे मुश्किल खिलाड़ी भी हैं जिनको मैंने अपने करियर में फेस किया है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement