Friday, May 03, 2024
Advertisement

सानिया मिर्जा, अंकिता रैना और करमन बिली जीन किंग कप की भारतीय टीम में शामिल

सानिया मिर्जा और एकल खिलाड़ी अंकिता रैना तथा करमन कौर थंडी को तुर्की के अंताल्या में 12 अप्रैल से शुरू होने वाले बिली जीन किंग कप एशिया ओशियाना ग्रुप वन स्पर्धा के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 08, 2022 15:48 IST
File photo of Sania Mirza- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES File photo of Sania Mirza

Highlights

  • सानिया मिर्जा बिली जीन किंग कप में करेंगी भारतीय टीम की अगुआई
  • एकल खिलाड़ी अंकिता रैना और करमन कौर को मिली टीम में जगह
  • चीन, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य और न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा भारत

अनुभवी सानिया मिर्जा और एकल खिलाड़ी अंकिता रैना तथा करमन कौर थंडी को तुर्की के अंताल्या में 12 अप्रैल से शुरू होने वाले बिली जीन किंग कप एशिया ओशियाना ग्रुप वन स्पर्धा के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रूतुजा भोसले भी टीम में है जबकि रिया भाटिया ने जील देसाई की जगह ली है। भारत को पिछले साल अप्रैल में प्लेआफ मुकाबले में लातविया ने 3-1 से हराया था । भारत इसमें चीन, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य और न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा । 

ICC Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। कप्तान विशाल उप्पल ने कहा कि अगले चरण में पहुंचने के लिये टीम को काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ चयन समिति का मानना था कि ऊंची रैंकिंग होने के कारण रिया को मौका मिलना चाहिये। वह पिछली बार कोरोना महामारी के कारण नहीं खेल सकी थी। क्वॉलीफिकेशन जोन कठिन है जिसमें चीन और जापान से खतरा होगा।’’ वहीं शालिनी ठाकुर टीम की कोच होंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement