Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत के टैबलेट मार्केट में 10 पर्सेंट की गिरावट, यह कंपनी है नंबर वन!

भारत के टैबलेट मार्केट में वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2018 20:48 IST
Lenovo Tablet- India TV Hindi
Lenovo Tablet

नई दिल्ली: भारत के टैबलेट मार्केट में वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टैबलेट बाजार में लेनोवो 23 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। यह जानकारी एक रिसर्च कंपनी की शुक्रवार को आई रिपोर्ट से मिली है। गौरतलब है कि भारतीय टैबलेट बाजार में लेनोवो और सैमसंग ने लगभग आधी हिस्सेदारी पर कब्जा किया हुआ है।

टैबलेट पीसी बाजार पर साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग बाजार की 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि डाटाविंड 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे पायदान पर रहा। सीएमआर की एनालिस्ट मेनका कुमारी ने कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि रेस्तरांओं के प्रबंधक, यातायात पुलिस, सेल्समैन, कूयिरवाले, डिलीवरी ब्वॉयज समेत नए उद्यमियों में टैबलेट कंपनियों को लेकर रोचक होड़ देखने को मिल रही है।’ 

इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में और उछाल देखने को मिल सकता है। वर्ष 2017 की आखिरी तिमाही में लेनोवो की हिस्सेदारी 26.1 फीसदी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement