Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Amazon लाया 5G स्मार्टफोन पर बंपर सेल, 10 हजार से कम में फोन लेने के लिए मची लूट

Amazon लाया 5G स्मार्टफोन पर बंपर सेल, 10 हजार से कम में फोन लेने के लिए मची लूट

अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। अमेजन अपने ग्राहकों को 5G सुपरस्टोर सेल में बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में आने वाले 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आप इस सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत पर भी 5G फोन खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 14, 2024 16:04 IST, Updated : Jun 14, 2024 16:04 IST
Smartphones, SMartphones Offer, 5G smartphone Offer, Amazon Sale, 5G Superstore Sale, 5G Superstore - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अमेजन से आप इस समय हैवी डिस्काउंट के साथ 5G स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम आज हम स्मार्टफोन से ही करते हैं। आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ वाइस कॉल और वीडियो कॉल तक ही सीमित नहीं रहा है। ऑनलाइन पेमेंट, बैंकिंग, ऑनलाइन स्टडी, एंटरटेनमेंट, टिकट बुकिंग, फूड बुकिंग जैसे कई काम अब स्मार्टफोन से ही होते हैं। ये सभी काम इंटरनेट के जरिए होते हैं और यही वजह है कि लोग अब ऐसे स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं जिसमें डेटा फास्ट स्पीड में चले। 

अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अमेजन अपने ग्राहकों के लिए 5G Superstore सेल लेकर आया है। आप अमेजन की इस नई सेल में 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 9999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको अमेजन की 5G सुपर स्टोर सेल पर मिलने वाले कुछ धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताते हैं। 

इन फोन्स पर आया तगड़ा ऑफर

  1. अगर आप सैमसंग के फैंस हैं तो आप Galaxy M15 5G को सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन अभी सेल ऑफर में आप इसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  2. अगर आप वनप्लस का प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो आप OnePlus 12 को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप 59,999 रुपये इफेक्टिव प्राइस में खरीद सकते हैं। 
  3. OnePlus 11R को अमेजन पर 39,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है लेकिन, अभी सेल ऑफर में यह स्मार्टफोन ग्राहकों को सिर्फ 27,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। 
  4. अगर आप रेडमी का नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप Redmi Note 13 Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 28,999 रुपये है लेकिन 5G Superstore सेल में आप अभी इसे सिर्फ 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

10 हजार रुपये से कम कीमत में 5G फोन लेने का मौका

  1. अमेजन की 5G सुपरस्टोर सेल में आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में दमदार 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ तगड़े स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं।
  2. अमेजन की 5G Sperstore सेल में Nokia G42 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस फोन को आप सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 
  3. Poco M6 Pro का 128GB स्टोरेज और 6GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन सेल ऑफर में 41% छूट के बाद आप इसे सिर्फ 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  4. अमेजन पर Redmi 13C 5G पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को भी 10 हजार रुयये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Redmi 13C 5G की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इसे अभी आप सिर्फ 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Airtel के इस प्लान से सबकी हवा टाइट, 400 रुपये से कम में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement