Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के 48 करोड़ यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इन दो रिचार्ज प्लान्स के दाम में हुई बढ़ोतरी

Jio के 48 करोड़ यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इन दो रिचार्ज प्लान्स के दाम में हुई बढ़ोतरी

रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 48 करोड़ लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। जियो ने जुलाई के शुरुआती दिन में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी ने अपने दो और प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 29, 2024 13:54 IST, Updated : Aug 29, 2024 13:54 IST
Jio, Jio Rs 1299 plan, Jio Rs 1799 plan, Jio Netflix Plan Price Hike, Recharge Plan, Netflix- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स के कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं।

अगर आप अपने स्मार्टफोन में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जियो ने अभी जुलाई के शुरुआती महीने में ही अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी अब कंपनी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को झटका दे दिया है। दरअसल जियो ने अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। मतलब अब आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है। 

रिलायंस जियो ने जिन दो रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है वह इंटरटेनमेंट पैक का हिस्सा हैं। ये दोनों ही रिचार्ज प्लान्स ग्राहकों को पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। जिन रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है उनकी कीमत 1099 रुपयो और 1499 रुपये है। आइए आपको महंगे हुए दोनों रिचार्ज प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

1099 रुपये वाला प्लान भी हुआ महंगा

जियो का 1099 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एंटरटेनमेंट प्लान का हिस्सा था। जियो का यह प्लान करोड़ों यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डेटा, एसएमएस के साथ साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन देता है। कंपनी ने 1099 रुपये वाले प्लान की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब आपको यह रिचार्ज प्लान 1299 रुपये का मिलेगा। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ इसमें आपको फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। प्लान में आपको डेली 2GB डेटा के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान आपको 84 दिनों के लिए फ्री में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन देता है। 

1499 रुपये वाला प्लान हुआ महंगा

जियो का 1499 रुपये वाला प्लान भी एंटरटेनमेंट प्लान का ही हिस्सा है। कंपनी ने अब इसकी कीमत को भी बढ़ा दिया है। इस प्लान को खरीदने के लिए अब आपको 300 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। मतलब आपको यह प्लान 1799 रुपये में मिलेगा। इस प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें भी आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 1299 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी आपको फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्लान में आपको कुल 252GB डेटा मिलता है जिससे आप डेली 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 16 सीरीज में होंगे ये पांच बड़े बदलाव, लॉन्च से पहले जान लें इसमें मिलने वाले मेजर अपडेट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement