Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL ने 160 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, इस सस्ते प्लान से यूजर्स खुश

BSNL ने 160 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, इस सस्ते प्लान से यूजर्स खुश

BSNL ने यूजर्स के सिम 160 दिन एक्टिव रखने की टेंशन खत्म कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी ऑफर कर रही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 14, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 14, 2025 6:00 IST
BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी अपने प्लान में यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार अपने नेटवर्क को सुधार रहा है। कंपनी ने अब तक देश में 65,000 से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का है। कंपनी के पास 160 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

BSNL 160 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 997 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 200 रुपये से भी का खर्च आता है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को देश के किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री-कॉलिंग का लाभ मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा यानी यूजर्स को कुल 320GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को कंपनी की तरफ से BSNL Tunes, Zing Music समेत कई वैल्यू एडेड सर्विसेज का भी लाभ दिया जा रहा है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Self Care ऐप पर उपलब्ध है। BSNL यूजर्स इसके अलावा अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से भी इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।

बिना डेटा वाला सस्ता प्लान

BSNL ने दूरसंचार नियामक के आदेश पर अपने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले कई सस्ते प्लान पेश किए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये में आता है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। BSNL का यह प्लान 17 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी से मिले मस्क, Starlink की सैटेलाइट सर्विस भारत में जल्द हो सकती है शुरू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement