Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart Sale का आखिरी दिन, iPhone 15 से लेकर Nothing Phone तक मिल रहे तगड़े ऑफर

Flipkart Sale का आखिरी दिन, iPhone 15 से लेकर Nothing Phone तक मिल रहे तगड़े ऑफर

Flipkart Sale का आज यानी 25 जुलाई को आखिरी दिन है। पिछले सप्ताह शुरू हुई इस GOAT सेल में iPhone से लेकर Nothing Phone की खरीद पर बंपर ऑफर मिल रहा है। साथ ही, कई और ब्रांड के फोन सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 25, 2024 9:27 IST, Updated : Jul 25, 2024 9:27 IST
Flipkart Sale- India TV Hindi
Image Source : FILE Flipkart Sale

Flipkart पर पिछले कुछ दिन से चलने वाली GOAT सेल का आज यानी 25 जुलाई को आखिरी दिन है। आज रात 11:59 बजे यह सेल खत्म हो जाएगी। सेल के आखिरी दिन iPhone 15, iPhone 15 Plus, Google Pixel 7, Nothing Phone (2) जैसे फ्लैगशिप फोन की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायेंस भी सस्ते में मिल रहे हैं।

iPhone की खरीद पर तगड़ी छूट

  1. फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस सेल में यूजर्स iPhone 15 को 65,999 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। इसे पिछले साल 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की खरीद पर करीब 14,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
  2. iPhone 15 Plus की बात करें तो 89,900 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन 73,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर 16,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
  3. iPhone 14 Plus पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 2022 में लॉन्च हुए इस फोन को महज 55,999 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। यह फोन 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।

ये फोन भी मिलेंगे सस्ते

  1. Nothing Phone (2) की बात करें तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में महज 29,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। फोन की लॉन्च प्राइस 34,999 रुपये है। 
  2. हाल में लॉन्च हुए CMF Phone (1) को इस सेल में 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  3. Motorola Edge 50 Ultra की बात करें तो इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
  4. Poco X6 Pro को फ्लिपकार्ट पर आयोजित सेल में 22,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।  इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 9 सीरीज में फोल्डेबल समेत लॉन्च होंगे चार दमदार फोन, सभी मॉडल की कीमत हुई लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement