Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 9 सीरीज में फोल्डेबल समेत लॉन्च होंगे चार दमदार फोन, सभी मॉडल की कीमत हुई लीक

Google Pixel 9 सीरीज में फोल्डेबल समेत लॉन्च होंगे चार दमदार फोन, सभी मॉडल की कीमत हुई लीक

Google Pixel 9 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। अगले महीने लॉन्च होने वाली इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल पेश किए जा सकते हैं, जिनमें एक फोल्डेबल फोन भी शामिल हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 25, 2024 8:31 IST, Updated : Jul 25, 2024 8:33 IST
Google Pixel 9 Pro Fold- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE PIXEL 9 PRO FOLD LEAKED RENDER Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Series में इस बार फोल्डेबल डिवाइस समेत चार मॉडल देखने को मिलेंगे। गूगल की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाली है। इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। पिछले साल कंपनी ने Pixel 8 सीरीज में दो ही फोन उतारे थे। इसके बाद इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन Pixel 8a पिछले महीने भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च किया गया है। गूगल पिक्सल 9 सीरीज में इस बार कंपनी चार मॉडल पेश कर सकती है, जिनमें एक फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल होगा।

लॉन्च होंगे चार मॉडल

अब तक सामने आए रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel 9 सीरीज में कंपनी Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च करने वाली है। यही नहीं, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने फोल्डेबल फोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने पहले फोल्डेबल फोन को केवल अमेरिका और यूरोप में उतारा था। इस साल लॉन्च होने वाली Pixel 9 सीरीज में iPhone की तरह राउंडेड कॉर्नर और फ्लैट साइड देखने को मिल सकता है। कंपनी फोन की डिजाइन में बड़ा अपग्रेड करने वाली है।

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro

Image Source : FILE
Google Pixel 9, Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro को पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 8 और Pixel 8 Pro के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा। वहीं, Pixel 9 Pro XL में कंपनी बड़ा डिजाइन शिफ्ट कर सकती है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिल सकता है। Google Pixel 9 सीरीज की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। इस सीरीज को अगले महीने 13 अगस्त को ग्लोबली पेश किया जाएगा। गूगल की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 899 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगी।

कीमत हुई लीक

Google Pixel 9 को Obsidian (ब्लैक), Porcelain (सफेद), Cosmo (पिंक शेड) और Mojito (हरे शेड) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सका है। फोन के बेस 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 899 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये होगी। वहीं, इसका 256GB वाला वेरिएंट 999 यूरो यानी लगभग 91,000 रुपये में आ सकता है।

Pixel 9 Pro को केवल दो कलर ऑप्शन Obsidian (ब्लैक) और Hazel में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,099 यूरो यानी लगभग 1,00,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 256GB और 512GB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,199 यूरो (लगभग 1,10,000 रुपये) और 1,239 यूरो (लगभग 1,21,000 रुपये) हो सकती है।

Google Pixel 9 Pro XL को एक ही Obsidian (ब्लैक) कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,199 यूरो यानी लगभग 1,10,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके 256GB और 512GB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,429 यूरो (लगभग 1,30,000 रुपये) और 1,689 यूरो (लगभग 1,53,000 रुपये) हो सकती है।

वहीं, Pixel 9 Pro Fold की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,899 यूरो यानी लगभग 1,73,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 2,029 यूरो यानी लगभग 1,84,000 रुपये हो सकती है। इसे दो कलर ऑप्शन Obsidian (ब्लैक) और Porcelain (सफेद) में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Infinix Note 40X: भारत में इस दिन लॉन्च होगा iPhone 15 Pro की तरह दिखने वाला सस्ता फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement