Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel Jio और Vi यूजर्स के लिए काम की खबर, Spam Calls और SMS अब नहीं करेंगे परेशान!

Airtel Jio और Vi यूजर्स के लिए काम की खबर, Spam Calls और SMS अब नहीं करेंगे परेशान!

पिछले कुछ सालों में स्पैम कॉल्स और फेक फ्रॉड मैसेज के मामले तेजी से बढ़े हैं। अगर आप इस तरह के कॉल्स और मैसेज से परेशान हैं तो बता दें कि आप बेहद आसानी से इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। आप अपने फोन की सेटिंग में बदलाव करते इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 07, 2024 13:53 IST, Updated : Apr 07, 2024 13:53 IST
fake sms call, how to activate dnd, जियो, एयरटेल, trai, Airtel News, Jio News, Vi News, how to block- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

How to stop spam calls on android: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के बाद से फ्रॉड और स्पैम कॉल्स की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। आप चाहे किसी भी नेटवर्क का सिम इस्तेमाल कर रहे हों आपने भी कई बार स्पैम कॉल्स, प्रमोशनल कॉल्स की समस्या का सामना जरूर किया होगा। हर स्मार्टफोन यूजर्स के सामने यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है। पिछले कुछ वक्त में प्रमोशनल कॉल्स के जरिए फ्रॉड के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। अब TRAI भी इसको लेकर सख्त हो गया है। 

प्रमोशनल स्पैम कॉल्स या फिर एसएमस ने अगर आपको परेशान कर दिया है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। आप कुछ आसान तरीके अपना कर हमेशा के लिए प्रमोशल स्पैम कॉल्स और मैसेज से पूरी तरह से फ्री हो सकते हैं। हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप रियल एस्टेट, प्रमोशन बैंक, एजूकेशन मैसेज, फाइनेंशियल सभी तरह के प्रमोशनल कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। 

अगर आप एक बार में सभी तरह के स्पैम कॉल्स और स्पैम मैसेज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप फॉलो करना पड़ेगा। 

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। 
  2. अब आप क्रिएट मैसेज में जाकर कैपिटल लेटर में FULLY BLOCK टाइप करें। 
  3. अब आपको इस मैसेज को टोल फ्री नंबर 1909 पर सेंड करना होगा। 

अगल अलग कैटेगरी को भी एक खास कोड के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं। आइए आपको कैटेगरी वाइज कोड बताते हैं...

  1. आपको बैंकिंग, फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड वाले स्पैम कॉल्स और मैसेज के लिए - BLOCK 1 टाइप करना होगा। 
  2. रियल स्टेट के लिए आपको BLOCK 2 टाइप करना होगा। 
  3. एजूकेशन से संबंधित स्पैम कॉल्स-मैसेज के लिए BLOCK 3 टाइप करना होगा।
  4. हेल्थ वाले कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आपको BLOCK 4 टाइप करना होगा। 
  5. अगर आप कंज्यूमर गुड्स, ऑटोमोबाइल, एंटरटेनमेंट, आईटी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो BLOCK 5 टाइप करना होगा। 
  6. कंम्यूनिकेशन, ब्रॉडकास्टिंग वाले स्पैम कॉल्स के लिए आपको BLOCK 6 टाइप करना होगा। 

Jio यूजर्स इस तरह सेट करें Do Not Disturb

  1. सबसे पहले MyJio ऐप पर जाएं। 
  2. अब मेन्यू के ऑप्शन पर टैप करें। 
  3. अब आपको प्रोफाइल और अन्य सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
  4. अब आपको Do Not Disturb के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  5. अब आपको लास्ट स्टेप में 'Set Preference' के बटन पर क्लिक करना होगा। 

Airtel यूजर्स अपना ये स्टेप्स

  1. सबसे पहले Airtel Thanks ऐप पर जाएं
  2. अब आपको More का ऑप्शन मिलेगा। 
  3. अब आपको यहां पर Manage Services के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  4. अब आपको DND के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब लास्ट स्टेप में आपको स्पैम कैटेगरी का ऑप्शन सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा। 

Vi यूजर्स ये स्टेप्स फॉलो करें

  1. यूजर्स को सबसे पहले Vi ऐप विजिट करना होगा।
  2. अब आपको My Account के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  3. अब यहां पर आपको More Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  4. अब आपको यहां पर Do Not Disturb का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  5. आप अपनी प्रिफरेंस सेलेक्ट करके DND एक्टिवेट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio के सामने सब हुए ढेर, सस्ते प्लान में कंपनी ने दे दिया 200GB डेटा का गिफ्ट!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement