Monday, May 13, 2024
Advertisement

Apple लवर्स के लिए बुरी खबर, सितंबर में नहीं लॉन्च होगा iPhone 15, जानें क्या है वजह?

अगर आप आईफोन 15 लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो अब आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एप्पल लवर्स के लिए बुरी खबर है कि आईफोन 15 की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। इसलिए इस बार आईफोन की नई सीरीज सितंबर महीने में नहीं लॉन्च होगी।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 22, 2023 7:31 IST
iPhone 15, iphone 15 launch date, iphone 15 pro max, iphone 15 release date, iphone 15 pro, iphone 1- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इस बार आईफोन की नई सीरीज में कंपनी बड़े बदलाव कर सकती है।

Apple iPhone 15 Launch: iPhone 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब प्रीमियम स्मार्टफोन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। आईफोन 15 के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। एप्पल आईफोन की अपकमिंग सीरीज को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक iPhone 15 इस साल थोड़ा लेट में लॉन्च हो सकती है। सामान्य तौर पर एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपना इवेंट आयोजित करता है और नए आईफोन को लॉन्च करता है। 

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार नया आईफोन सितंबर के बजाय अक्टूबर महीने में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आईफोन की लॉन्चिंग किस वजह से लेट हो रही है। अब एप्पल लवर्स को आईफोन 15 के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आईफोन 15 सीरीज में एप्पल 4 स्मार्टफोन iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल को लॉन्च करेगी। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट में आईफोन 15 में डिस्प्ले इश्यू की वजह से लेट लॉन्चिंग की बात सामने आई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। एप्पल ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 को लॉन्च किया था। आईफोन 15 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि कंपनी कई बड़े बदलाव के साथ इस बार नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है। 

iPhone 15 मे हो सकते हैं ये बदलाव

  1. आईफोन 15 में यूजर्स को 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। 
  2. नई सीरीज में में एप्पल A16 बायोनिक चिपसेट के आईफोन को लॉन्च करेगी। 
  3. इस बार एप्पल आईफोन 15 में 18 प्रतिशत ज्यादा बड़ी बैटरी दे सकता।
  4. कंपनी इस बार आईफोन 15 में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल सकता है।
  5. एप्पल इस बार नए कलर वेरिएंट में आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है। 
  6. आईफोन 15 में इस बार यूजर्स को 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा स कता है। 

यह भी पढ़ें- JIO के पास है कमाल का प्लान, 399 रुपये में 4 लोगों को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement