Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung के बाद Apple का एक्सपेरिमेंट भी फेल, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा iPhone Air, जानें वजह

Samsung के बाद Apple का एक्सपेरिमेंट भी फेल, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा iPhone Air, जानें वजह

iPhone Air एप्पल के लिए 'सिरदर्द' बन गया है। कंपनी का यह एक्सपेरिमेंट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। एप्पल के इतिहास का सबसे पतला आईफोन सेल के मामले में iPhone 17 सीरीज से पिछड़ रहा है। Samsung Galaxy S25 Edge की तरह ही इसकी ग्लोबल डिमांड काफी कम है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 19, 2025 11:27 am IST, Updated : Oct 19, 2025 11:27 am IST
iPhone Air- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन एयर

Samsung की तरह ही Apple का एक्सपेरिमेंट भी फेल हो गया है। दोनों दिग्गज टेक कंपनियों के सबसे पतले फोन यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने Galaxy S26 Edge को लॉन्च नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, एप्पल ने अपने iPhone Air के 1 मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है। Galaxy S25 Edge की तरह ही iPhone Air भी यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने में विफल हुए हैं, जिसका असर इनकी सेल पर पड़ा है।

10 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन रूका

The Elec की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की Mizuho सिक्योरिटी ने दावा किया है कि एप्पल ने iPhone Air के 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है। कम प्रोडक्ट की डिमांड की वजह से एप्पल को यह फैसला लेना पड़ा है। एप्पल का यह कदम कंपनी के इस साल लॉन्च हुए iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के प्रोडक्शन पर पड़ेगा। इस सीरीज के अन्य मॉडल के प्रोडक्शन को 2 मिलियन यूनिट्स बढ़ाया जाएगा।

क्या ओवरप्राइसिंग है वजह?

iPhone Air की लॉन्चिंग के बाद इसकी सेल सबसे ज्यादा चीनी बाजार में देखने को मिली है। फोन के लॉन्च होते ही यह फोन चीन में तेजी से बिक गया। वहीं, पश्चिमी देशों में इसकी बिक्री सुस्त रही है। एनालिस्ट की मानें तो फोन के फीचर्स के मुकाबले इसकी कीमत काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से यह आईफोन यूजर्स को नहीं लुभा पा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S25 Edge की कीमत भी काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से फोन की बिक्री उम्मीद से कम रही थी। सैमसंग ने अगले साल Galaxy S26 Edge की जगह Galaxy S26 Plus को दोबारा लॉन्च करने का फैसला किया है। पहले कंपनी इस फोन को नहीं लॉन्च करना चाह रही थी।

इस साल लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज की दुनियाभर में काफी डिमांड रही है। यह सीरीज भी कंपनी के अन्य आईफोन सीरीज की तरह ही यूजर्स को काफी पसंद आई है। वहीं, इस सीरीज के साथ लॉन्च हुआ iPhone Air यूजर्स को नहीं लुभा पा रहा है। अगले साल कंपनी iPhone Air 2 लॉन्च करेगी या नहीं यह अभी से कह पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें -

WhatsApp पर नहीं आएंगे फर्जी मैसेज, स्कैम रोकने के लिए हो गई बड़ी तैयारी, आने वाला है धांसू फीचर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement