iQOO Z9x 5G Launched: आईकू ने भारत में एक और सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQOO का यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। iQOO Z9 सीरीज का यह सबसे सस्ता मॉडल है, जिसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईकू का यह स्मार्टफोन 21 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए, जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...
iQOO Z9x 5G Price in India
आईकू का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 14,499 रुपये और 15,999 रुपये में आते हैं। इस स्मार्टफोन को 21 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर दिन के 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Tornado Green और Storm Gray में घर ला सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ICICI और SBI कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा इसके 6GB और 8GB RAM वाले वेरिएंट पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। इसके अलावा फोन के 6GB वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
iQOO Z9x 5G Features
आईकू का यह बजट स्मार्टफोन 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP64 रेटेड है यानी पानी और डस्ट से खराब नहीं होता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 16GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में Dual Stereo Speaker भी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का बोकेह कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।