Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola के इस सस्ते 5G फोन ने उड़ाई Redmi, Realme, Poco की नींद, 10 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Motorola के इस सस्ते 5G फोन ने उड़ाई Redmi, Realme, Poco की नींद, 10 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Motorola G45 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 21, 2024 16:27 IST, Updated : Aug 21, 2024 16:34 IST
Motorola G45 5G- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA INDIA Motorola G45 5G

Motorola भारत में लगातार सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। Lenovo ओन्ड ब्रांड ने इस साल भारत में करीब एक दर्जन स्मार्टफोन उतारे हैं। कंपनी ने हर प्राइस रेंज में अपने फोन पेश किए हैं, जो Redmi, Realme, Poco, Infinix जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर दे रहे हैं। अब कंपनी ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इस स्टाइलिश डिजाइन वाले फोन में 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Moto G45 5G की कीमत

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को Moto G45 5G के नाम से उतारा गया है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। यह फोन 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में उपलब्ध है। फोन के बैक में वीगन लेदर जैसा डिजाइन मिलता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta में खरीद सकते हैं।

Motorola का यह सस्ता फोन 28 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर अगले महीने 10 सितंबर तक जारी रहेगा।

Moto G45 5G के फीचर्स

Motorola का यह फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Moto G45 5G में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। मोटोरोला के इस फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही फोन IP52 रेटेड है।

Motorola G45 5G

Image Source : MOTOROLA INDIA
Motorola G45 5G

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 20W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मोटोरोला के इस बजट फोन में 50MP का मेन और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - इंटरनेट के मामले में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में जोड़े थाईलैंड और UK की जनसंख्यां से ज्यादा यूजर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement