Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार टैबलेट, Xiaomi 14 Civi के नए वेरिएंट ने भी मारी एंट्री

Redmi ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार टैबलेट, Xiaomi 14 Civi के नए वेरिएंट ने भी मारी एंट्री

Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G और Xiaomi 14 Civi के लिमिटेड Panda Edition को भारत में लॉन्च किया गया है। शाओमी और रेडमी के ये डिवाइसेज दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 29, 2024 14:31 IST, Updated : Jul 29, 2024 15:19 IST
Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI INDIA Redmi Pad Pro 5G, Redmi Pad SE 4G

Redmi ने दो दमदार टैबलेट Pad Pro 5G और Pad SE 4G भारत में लॉन्च किए हैं। इसके अलावा शाओमी ने अपने मिड बजट स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi के लिमिटेड Panda Edition भी भारत में उतारा है। रेडमी के ये दोनों टैबलेट बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। वहीं, Xiaomi 14 Civi के इस लिमिटेड एडिशन को 12GB रैम, तीन स्पेशल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Redmi Pad SE, Pad Pro Series की कीमत

Redmi Pad SE 4G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है। इस बजट टैबलेट की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस टैबलेट को Flipkart और Xiaomi के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से 8 अगस्त को दिन के 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Pad Pro एक ही स्टोरेज ऑप्शन - 6GB RAM + 128GB में आता है। इस टैबलेट की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Redmi Pad Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इसकी खरीद पर भी 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस टैबलेट को दो कलर ऑप्शन- Silver और Grey में खरीद सकते हैं।

Redmi ने इसके साथ Smart Pen भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये हैं। वहीं, Redmi Pad Pro का कवर भी उतारा है, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। Redmi Pad SE 4G के लिए भी कंपनी ने कवर पेश किया है, जिसकी कीमत 999 रुपये है।

Redmi Pad Pro की पहली सेल 2 अगस्त को दिन के 12 बजे Amazon, Flipkart पर कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Redmi Pad SE 4G

रेडमी का यह बजट टैबलेट 8.7 इंच के वाइड व्यू 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इस टैबलेट में 4G+4G कॉलिंग फीचर मिलता है। यह टैबलेट MediaTek Helio G85 4G प्रोसेसर पर काम करता है। इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस टैबलेट में 6,650mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस बजट टैबलेट में डॉल्वी एटमस वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

Redmi Pad Pro 5G

रेडमी का यह मिड बजट टैबलेट 12.1 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसे Wi-Fi Only और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

रेडमी का यह टैबलेट 10,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। यह Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। यह टैबलेट 8MP के बैक और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें डॉल्वी एटमस सपोर्ट वाले चार स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह टैबलेट 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

Xiaomi 14 Civi Panda Edition

Image Source : XIAOMI INDIA
Xiaomi 14 Civi Panda Edition

Xiaomi 14 Civi Limited Edition

Xiaomi 14 Civi के स्पेशल Panda Edition की कीमत 45,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर कंपनी 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इसे Flipkart और Xiaomi के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। शाओमी के इस मिड बजट फोन को दो कलर ऑप्शन- Panda White और Aqua Blue में लॉन्च किया गया है। फोन के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड Xiaomi 14 Civi की तरह ही हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp में वीडियो कॉलिंग होगी और मजेदार, आ रहा कमाल का फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement