टेलिकॉम सेक्टर की जब भी बात होती है तो रिलायंस जियो का नाम आना लाजमी है। जियो के पास सभी एयरटेल और वीआई की तुलना में कहीं ज्यादा यूजर्स हैं। जियो ग्राहकों के लिए हमेशा ऐसे प्लान्स ऑफर करता है जिससे उनकी जेब पर बोझ न पड़े। यही कारण है कि कंपनी ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को जरूरतों के मुताबिक अलग अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है।
जियो ने अपने रिचार्ज की लिस्ट में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म यानी एनुअल वैलिडिटी वाले प्लान्स भी शामिल कर रखे हैं। अब ऐसे यूजर्स की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है जो मंथली प्लान की जगह एनुअल प्लान में इंट्रेस्ट रखते हैं। अगर आप भी जियो का एक किफायती एनुअल प्लान तलाश रहे हैं तो अब आपकी टेंशन दूर होने वाली है। हम आपको जियो का एक दमदार प्लान बताने जा रहे हैं।
जियो ने अपनी लिस्ट में कई सारे एनुअल वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल कर रखे हैं। ये सभी प्लान्स अलग अलग ऑफर्स के साथ आते हैं। अगर कुछ प्लान्स में यूजर्स को डेटा अधिक दिया जाता है तो कुछ में यूजर्स को ओटीटी की सुविधा मिलती है। हम आपको जियो का ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ये दोनों सुविधा पूरे साल के लिए मिल जाएगी।
Jio का सबसे धाकड़ एनुअल प्लान
जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 3227 रुपये का आता है। एक बार में यह आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन इसमें कंपनी शानदार ऑफर्स देती है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी आप एक ही प्लान से पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। आपको इसमें 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
अगर आप को अधिक इंटरनेट चाहिए तो यह प्लान उसकी सुविधा भी देता है। आप इसमें हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपको पूरी वैलिडिटी के लिए इसमें कुल 730GB डेटा मिल जाता है। इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है तो जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी एक्सेस दे रहा है। इस प्लान में आप हर दिन 100SMS फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 साल के लिए फ्री प्राइम वीडियो
जियो के 3227 रुपये के अगर सबसे बड़े फायदे की बात करें तो इसमें आपको पूरे साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जाता है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए यह प्लान एक बढ़िया डील साबित हो सकता है। प्राइम वीडियो के साथ ही प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- 1.5 टन स्प्लिट AC इससे सस्ता कहीं नहीं मिलेगा, 50% से ज्यादा की दाम में आई गिरावट