Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp यूजर्स के लिए आया जबरदस्त फीचर, अब कभी मिस नहीं होगें जरूरी मैसेज

WhatsApp यूजर्स के लिए आया जबरदस्त फीचर, अब कभी मिस नहीं होगें जरूरी मैसेज

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार फीचर लाया है। अगर आपसे से भी वॉट्सऐप में कई सारे मैसेज मिस हो जाते हैं तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। अब आपसे कोई भी इंपॉर्टेंट मैसेज नहीं छूटेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 07, 2024 16:05 IST, Updated : Dec 07, 2024 16:05 IST
WhatsApp, WhatsApp new feature, Message Reminders, WhatsApp Message Reminders
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप में मिलेगा एक और धांसी फीचर।

वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी इसे लगातार अपग्रेड करती रहती है। साल 2024 में वॉट्सऐप ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं। इसी कड़ी में कंपनी एक और नया फीचर लेकर आ गई है। WhatsApp का नया मैसेज यूजर्स को अब जरूरी मैसेज भूलने नहीं देगा।

WhatsApp लाया धमाकेदार पीचर

WhatsApp ने अपने करीब 4 बिलियन यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम Message reminders है जो यूजर्स को जरूरी मैसेज मिस नहीं होने देगा। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

वॉट्सऐप का Message reminders फीचर्स यूजर्स को उन मैसेज को रिमाइंड कराएगा जो उन्होंने पढ़े नहीं है। आपको बता दें कि पहले यह रिमाइंडर फीचर सिर्फ स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध था लेकिन, अब मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप ने इसे मैसेज सेक्शन में भी जोड़ दिया है। वॉट्सऐप अभी इसे सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही रोलआउट कर रहा है। अभी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है इसलिए इसे बीचा यूजर्स के लिए पेश किया है। हालांकि टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 

WABetainfo ने शेयर की जानकारी

WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Message reminders फीचर को Google Play Store पर मैजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.25.29 update पर स्पॉट किया गया है। अब यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस के साथ-साथ अनरीड मैसेज के लिए भी रिमाइंडर मिलेगा। WABetainfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

Message reminders में यूजर्स को सेटिंग में अब रिमाइंडर का टॉगल मिलेगा। इस टॉगल में लिखा हुआ है कि इस टॉगल को इनेबल करने पर आपको वॉट्सऐप के अनरीड मैसेज और स्टेटस का रिमाइंडर मिलेगा। यह टॉगल यूजर्स के लिए पहले भी उपलब्ध था लेकिन तब यह सिर्फ स्टेटस रिमाइंडर के लिए वर्क करता था। अब आपसे इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जरूरी मैसेज कभी मिस नहीं होंगे। 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 Plus की औंधे मुह गिरी कीमत, Amazon आईफोन पर लाया धमाकेदार ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement