उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क पर पड़े पत्थर के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां यूपी रोडवेस की एक बस ब्रिज पर लटकने लगी। बस को ब्रिज के बीच लटकता देख उसमें सवार लोगों की सांसें थम गईं। बस के अंदर चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस नीचे नहीं गिरी और अंदर बैठे किसी यात्री को गंभीर चोट भी नहीं आई। यह हादसा ब्रजघाट पर हुआ। यहां रोडवेज की बस का बैलेंस बिगड़ा और वो दो पुलों के बीच में लटक गई। बस का आधा हिस्सा पुल पर था और आधा हिस्सा हवा में लटकने लगा। जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के लोग जुट गए। पुलिस को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हादसे का शिकार हुई बस मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ब्रजघाट गंगा पुल पर रास्ते में पत्थर पड़ा था, जिससे बचने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
ईंट बनी हादसे की वजह
बस में सवारी यात्री ने बताया गया कि यह बस मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बस बृजघाट गंगा नदी पुल पर पहुंची तो सामने रास्ते पर एक ईंट देख कर बस ड्राइवर ने उससे बचने के लिए बस को दूसरी तरफ मोड़ा दिया। तभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित बस गंगा नदी पर बने पुल के बीचो-बीच जा घुसी। इससे आधी बस गंगा नदी के पुल पर हवा में लटक गई। इस हादसे में बस के अंदर सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं बस का ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया।
बस ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
घायल बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं, यात्रियों को दूसरी रोडवेज की बस में भेजा गया।
(हापुड़ से निशांक शर्मा की रिपोर्ट)