Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: ब्रिज पर लटकी यूपी रोडवेज की बस, 16 यात्री सवार थे, सड़क पर पड़ा पत्थर बना हादसे की वजह

Video: ब्रिज पर लटकी यूपी रोडवेज की बस, 16 यात्री सवार थे, सड़क पर पड़ा पत्थर बना हादसे की वजह

सड़क पर पड़े पत्थर से बचने के लिए ड्राइवर ने बस मोड़ी और वह अनियंत्रित होकर पुल से लटक गई। इस समय बस में 16 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 05, 2025 01:11 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 01:11 pm IST
Hapur Bus hanging on bridge- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुल में लटकी बस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क पर पड़े पत्थर के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां यूपी रोडवेस की एक बस ब्रिज पर लटकने लगी। बस को ब्रिज के बीच लटकता देख उसमें सवार लोगों की सांसें थम गईं। बस के अंदर चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस नीचे नहीं गिरी और अंदर बैठे किसी यात्री को गंभीर चोट भी नहीं आई। यह हादसा ब्रजघाट पर हुआ। यहां रोडवेज की बस का बैलेंस बिगड़ा और वो दो पुलों के बीच में लटक गई। बस का आधा हिस्सा पुल पर था और आधा हिस्सा हवा में लटकने लगा। जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के लोग जुट गए। पुलिस को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हादसे का शिकार हुई बस मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ब्रजघाट गंगा पुल पर रास्ते में पत्थर पड़ा था, जिससे बचने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

ईंट बनी हादसे की वजह

बस में सवारी यात्री ने बताया गया कि यह बस मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बस बृजघाट गंगा नदी पुल पर पहुंची तो सामने रास्ते पर एक ईंट देख कर बस ड्राइवर ने उससे बचने के लिए बस को दूसरी तरफ मोड़ा दिया। तभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित बस गंगा नदी पर बने पुल के बीचो-बीच जा घुसी। इससे आधी बस गंगा नदी के पुल पर हवा में लटक गई। इस हादसे में बस के अंदर सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं बस का ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया।

बस ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

घायल बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं, यात्रियों को दूसरी रोडवेज की बस में भेजा गया।

(हापुड़ से निशांक शर्मा की रिपोर्ट)

UP: धार्मिक आयोजन के दौरान दो समुदायों के बीच चले ईंट-पत्थर, तनाव के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात

यूपी: अयोध्या में धर्म परिवर्तन से जुड़ी बड़ी खबर, 2 मुस्लिम युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, वजह भी बताई, देखें VIDEO

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement