Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में रामलला की आरती के बाद पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या में रामलला की आरती के बाद पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

Live : अयोध्या की सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो संपन्न हो गया। यह रोड शो करीब दो किमी लंबा था। पीएम योगी के साथ सीएम योगी भी इस रोड शो में शामिल हुए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 05, 2024 17:43 IST, Updated : May 05, 2024 22:21 IST
अयोध्या में पीएम मोदी...- India TV Hindi
Image Source : PTI अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो

Lok sabha elections 2024: इटावा की रैली में हुंकार भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया। रोड शो से पहले पीएम मोदी ने रामलला का दर्शन किया और आरती की।  पीएम मोदी एक विशेष रथ पर सवार हुए और सुग्रीव किला से लता चौक तक उन्होंने रोड शो किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रोड शो में शामिल हुए। दो किमी लंबे इस रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

Related Stories

 

pm modi Ayodhya road show live upadates

Auto Refresh
Refresh
  • 9:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी का रोड शो खत्म

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो लता चौक पर खत्म हो गया। सुग्रीव किला से लता चौक के बीच दो किमी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लता मंगेश्कर चौक पहुंचा पीएम मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लता मंगेश्कर चौक पर पहुंच गया है। लता मंगेश्कर चौक पर ही उनका रोड शो खत्म होगा।

     

  • 8:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में लता मंगेश्कर चौक पर पहुंचेगा पीएम मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है। वे मुख्यमंत्री योगी के साथ रामरथ में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उनका रोड शो लता मंगेश्कर चौक पर खत्म होगा। सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें हैं। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामरथ में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ लोगों की लंबी कतार जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगा रही है। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी का रोड शो शुरू

    रामलला के दर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना रोड शो शुरू कर दिया है। सुग्रीव किला से लता चौक तक करीब 2 किमी पीएम मोदी का रोड शो होगा।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रामलला के दरबार में पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पहुंच चुके हैं। वे रामलला के दर्शन कर रहे हैं। रामलला के दर्शन के बाद वे अयोध्या में रोड शो करेंगे।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्य पहुंच चुके हैं। वे थोड़ी देर में रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा।

  • 6:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं। रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

  • 5:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 7.15 बजे शुरू होगा रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 7.15 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में शामिल होंगे।

     

  • 5:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम सात बजे रामलला के दर्शन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर पहुंचेंगे जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रहेंगे। दोनों नेता राम मंदिर परिसर में करीब 15 मिनट तक रहेंगे।

     

  • 5:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.40 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement