
लखनऊ में एक नर्सिंग की छात्रा के साथ ई-रिक्शा में छेड़छाड़ और हैवानियत की कोशिश का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ई-रिक्शा से जा रही युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। युवती ने ई-रिक्शा से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा खुद को बचाने के लिए चलते ई-रिक्शा से कूदती नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है और कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है। घटना 19 मई की रात करीब 7 बजे की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है। छात्रा उस दिन कॉलेज से अपने मामा के घर बर्लिंगटन इलाके में गई थी। वापसी में बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए वह एक ई-रिक्शा में सवार हुई। जिसके बाद निशातगंज पहुंचने पर ई-रिक्शा अचानक रुका और ड्राइवर अपनी सीट छोड़कर छात्रा के बगल में बैठ गया। इसके बाद ड्राइवर अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने ई-रिक्शा रोकने को कहा तो ई-रिक्शा ड्राइवर के साथी ने ई-रिक्शा भगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद छात्रा ने ई-रिक्शा से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। चलते ई-रिक्शा से कूदने पर उसे चोट भी लग गई थी।
सामने आया वीडियो-
विरोध करने पर मुंह दबाया
छात्रा के अनुसार, उसके साथ ई-रिक्शा में बैठे चार युवकों ने मिलकर छेड़खानी की और उसे गली की तरफ ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया गया इसलिए जान बचाने के लिए वह कूद गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चारों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
पति को पकड़कर थाने ले गई पुलिस, पीछे घर पर पत्नी और बेटा-बेटी की जली हुई मिली लाश
10 लाख के बीमा के लिए पति ने रचा इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला षडयंत्र, 6 महीने पहले हुई थी शादी