Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किसी और से बात करती थी पत्नी, पति ने गला घोंटकर की हत्या; खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

किसी और से बात करती थी पत्नी, पति ने गला घोंटकर की हत्या; खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

यूपी के कानपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 06, 2025 01:39 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 01:39 pm IST
पत्नी के हत्या के बाद किया सुसाइड।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पत्नी के हत्या के बाद किया सुसाइड।

कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर दिया। यहां बाबू राम गौतम (38) ने अपनी पत्नी शांति (40) की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पारिवारिक विवाद बना वजह?

बंबुरिहा गांव निवासी बाबू राम गौतम की पहली शादी 2009 में साढ़ थाना क्षेत्र की ननकी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां चंदन और लली हैं। करीब नौ साल पहले ननकी बाबू राम को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद 2018 में बाबू राम ने शांति से दूसरी शादी की, जिनसे उनके दो बेटे अंकुश, अर्पित और एक बेटी नित्या हैं। परिजनों के अनुसार, पिछले दो महीनों से शांति का किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत चल रही थी, जिसे लेकर दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे। शांति उस व्यक्ति से शादी करने की बात भी कह रही थी। 

घटना की रात क्या हुआ? 

बाबू राम की बेटी लली ने बताया कि रविवार शाम को माता-पिता के बीच इसी मुद्दे पर तीखी बहस हुई थी। रात को सभी खाना खाकर सो गए। सोमवार सुबह जब परिवार जागा तो शांति का शव जमीन पर पड़ा था और बाबू राम का शव दुपट्टे के फंदे से छत की बल्ली से लटक रहा था। बेटियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। 

गले पर मिले निशान

मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। शांति के गले पर निशान मिले है, जिससे प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबू राम ने दुपट्टे से उनकी गला दबाकर हत्या की और फिर उसी दुपट्टे से खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन शांति के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। फोन को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

एसीपी चकेरी ने दी जानकारी

एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया, "सोमवार सुबह 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि बंबुरिहा गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हत्या और सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।" इसके साथ ही पुलिस अब शांति की कॉल डिटेल और उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर रही है, जिससे उनकी बातचीत चल रही थी। इस घटना ने गांव में दहशत फैला दी है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के साथ ही पुलिस घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाने में जुटी है। पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच से मामले की और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। (इनपुट- अनुराग श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

महिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा; सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज

UP में भी जहरीली कफ सिरप पर लगा बैन, लखनऊ में छापेमारी जारी; सरकार ने दी चेतावनी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement