उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुए एक भीषण धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह धमाका मस्जिद के निकट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह लगभग 500 मीटर के दायरे में सुनी गई, जिसके चलते बाजार में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
धमाके के प्रभाव से आस-पास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वायड मौके पर
धमाके की सूचना मिलते ही कानपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इलाके में कई थानों की पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर गहन जांच शुरू कर दी है।
दो स्कूटर खड़े थे, अचानक हुआ विस्फोट
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई... कुल 6 लोग घायल हैं, सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।"
पुलिस प्रारंभिक जानकारी के आधार पर यह मान रही है कि धमाका दो स्कूटियों में रखी किसी वस्तु के कारण हुआ। पुलिस सभी संभावनाओं जैसे संदिग्ध वस्तु, वाहन की बैटरी में विस्फोट, या कोई साजिश की जांच कर रही है।
जेसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा।
सीसीटीवी के माध्यम से दोषियों की शिनाख्त
वहीं, कानपुर कमिश्नर ने कहा, "इलाके में अवैध रूप से पटाखा बाजार चल रहा था। घटना के बाद दोषियों की शिनाख्त सीसीटीवी के माध्यम से शुरू हो चुकी है। लोकल इंटेलीजेंस भी कानपुर पहुंच चुकी है। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों को खोजना शुरू कर दिया है। घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस पटाखे के इन अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
कई पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज
सूत्रों का दावा है कि मामले पर कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि जहां पर ये विस्फोट हुआ है, उससे महज चंद कदम की दूरी पर मूलगंज थाना मौजूद है, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे अवैध पटाखों का कारोबार अब तक कैसे संचालित हो रहा था, ये भी एक बड़ा सवाल है।
(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव)
ये भी पढ़ें-
जिस टंकी का पानी पी रहे थे मरीज, उसमें तैर रहा था शव; देवरिया मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप