Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: पवन सिंह पर पत्नी ज्योति का सनसनीखेज आरोप, "गर्भपात की दवा खिलाते थे, सिंदूर डाला और इस्तेमाल कर छोड़ दिया"

VIDEO: पवन सिंह पर पत्नी ज्योति का सनसनीखेज आरोप, "गर्भपात की दवा खिलाते थे, सिंदूर डाला और इस्तेमाल कर छोड़ दिया"

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है। ज्योति ने कहा कि वो मुझे दवा खिलाते थे। वो मुझे गर्भपात करने की दवा खिलाते थे।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Malaika Imam Published : Oct 08, 2025 08:33 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 11:46 pm IST
पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप- India TV Hindi
पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पवन सिंह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए ज्योति सिंह ने खुद सामने आकर एक-एक सवाल का जवाब दिया और कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

"गर्भपात की दवा खिलाते थे"

ज्योति सिंह ने पवन सिंह के उस बयान का खंडन किया, जिसमें पवन सिंह ने बच्चे के लिए तरसने की बात कही थी। ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "पवन जी कहते हैं कि बच्चे के लिए तरस गए हैं। वो मुझे दवा खिलाते थे। वो मुझे गर्भपात करने की दवा खिलाते थे। मैं विरोध करती थी कि मैं आपकी पत्नी हूं, क्यों दवा खाऊं। मेरे शरीर पर इसका गलत असर हो रहा है।"

"आपकी शादी एक नॉर्मल इंसान से नहीं..."

उन्होंने खुलासा किया, "जब हमारे पिता जी ने हमारी शादी पवन जी से की, तब विदाई के दौरान पवन जी ने मुझ से कहा था कि आपकी शादी एक नार्मल इंसान से नहीं, एक सुपरस्टार से हो रही है, कॉम्प्रोमाइज करना होगा। पवन जी को लेकर कई चीजें मैं सुनती थी। एक पत्नी ऐसा नहीं सुन सकती।"

पवन सिंह के बयानों को बताया झूठ

वहीं, ज्योति सिंह ने पवन सिंह के उन बयानों को झूठ बताया जो उन्होंने हालिया विवाद और चुनाव को लेकर दिए थे। पवन सिंह ने कहा था कि पुलिस पहले से मौजूद थी। इस पर ज्योति ने कहा, "मैं पांच तारीख को पवन जी से मिलने पहुंची। मैं जब वहां पहुंची तब वहां पहले से पुलिस नहीं थी। मुझे गार्ड ने मना कर दिया, उसके बाद पुलिस आई।" उन्होंने कहा कि उनके साथ वहां बदतमीजी हुई और पवन जी और उनके भाई अलग-अलग बातें कर रहे हैं।

पवन सिंह के आरोप पर कि वह चुनाव लड़ने का दबाव बना रही हैं, ज्योति ने पलटवार किया, "मुझे अगर पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लीजिए, मैं चुनाव नहीं लडूंगी, अपने परिवार से नाता भी तोड़ लूंगी।" उन्होंने कहा कि पवन सिंह खुद 15 साल से जिस पार्टी के लिए स्टार प्रचारक हैं, वहां से अपने लिए टिकट नहीं ले पाए, तो वह उन्हें कैसे दिला पाएंगे। ये भी पवन जी का झूठ है।"

"सिंदूर डाला, इस्तेमाल कर छोड़ दिया" 

ज्योति सिंह ने कहा कि डाइवोर्स केस पवन सिंह की तरफ से फाइल किया गया है, मेरे तरफ से नहीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान दोबारा उन्होंने मुझे बुलाया, मांग में सिंदूर डाला और फिर इस्तेमाल करके छोड़ दिया। मैं गिरी हुई हूं या पवन जी।"

"साल भर से आरजेडी के संपर्क में थीं"

उन्होंने यह भी दावा किया कि वह साल भर से आरजेडी के संपर्क में थीं और चुनाव की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें टिकट मिलता है तो वह काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगी।

ज्योति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने उनसे ही नहीं, बल्कि उनके पिताजी से भी 2 घंटे बात की थी। उन्होंने एक ऑडियो प्ले करते हुए बताया कि नींद की गोली खाने के बाद उन्हें रात 2 बजे मुंबई के बेल व्यू अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था।

PM मोदी और अमित शाह से गुहार

ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से एक मार्मिक अपील की है। उन्होंने सवाल उठाया, "क्या आपको लगता है कि एक महिला पवन जी को नुकसान पहुंचा सकती है कि उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मिल गई? मेरी सुरक्षा का क्या? मुझे पवन जी के फैन धमकाते हैं।" उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, मेरे सिंदूर का क्या होगा? मेरा लाज भी रखा जाए।"

"5 साल से एक रुपया नहीं दिया"

ज्योति सिंह ने कहा कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि सात साल के रिश्ते में उनकी कौन सी गलती थी। उन्होंने कहा कि तलाक का केस चलने के बावजूद पवन सिंह ने पिछले 5 साल से उन्हें एक रुपया भी नहीं दिया है। चुनाव के समय मुझे साड़ी दी गई थी।

ये भी पढ़ें-

बिहार चुनाव से पहले NDA में बढ़ती जा रही टेंशन, मांझी ने कहा- '...तो एक भी सीट पर नहीं लड़ेंगे चुनाव'

Explainer: क्या अपने पिता की तरह 'किंगमेकर' बनना चाहते हैं चिराग? जानें लालू को रामविलास ने कैसे किया था चित

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement