Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़: 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, तीन साइबर ठग गिरफ्तार, 16 राज्यों में फैला था नेटवर्क

प्रतापगढ़: 20 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, तीन साइबर ठग गिरफ्तार, 16 राज्यों में फैला था नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ 16 राज्यों में कुल 55 शिकायतें दर्ज की गई थीं। आरोपी निवेश में भारी लाभ और ऑनलाइन गेम के जरिए लोगों से पैसे ठगते थे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 11, 2025 09:02 pm IST, Updated : Jul 11, 2025 09:36 pm IST
Accused fraud- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और लोन एप के माध्यम से लोगों को ठगने का काम किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को झांसे में लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल शामिल हैं।

आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी एप बनाकर लोगों को निवेश करने के लिए प्रेरित करते थे और उनके पोर्टफोलियो में निवेश की गई राशि को दो गुना दिखाते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 16 राज्यों में 55 शिकायतों में लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों के संबंध पश्चिम बंगाल, बिहार और असम जैसे राज्यों के अन्य साइबर अपराधियों से जुड़े हुए हैं। 

दो आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मामले

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल शामिल हैं। शिवम तिवारी और अनुराग शुक्ला के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों और मोबाइल का विश्लेषण किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। 

कैसे करते थे ठगी?

इस गिरोह के लोग सोशल मीडिया, टेलीग्राम और अन्य जगहों पर निवेश में भारी मुनाफे की बात कहकर लोगों का भरोसा जीतते थे। इसके बाद एप में उनके निवेश की रकम दोगुनी करके दिखाते थे। लोगों का भरोसा जीतने के बाद उनके जरूरी दस्तावेज हासिल कर खातों से लाखों की ठगी कर लेते थे। जब आरोपियों को लगता कि उनके किसी बैंक खाते में कार्रवाई हो सकती है तो रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेते थे और पुलिस से भी बचे हुए थे।

(प्रतापगढ़ से बृजेश मिश्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

महिला को सांप ने डसा, जिंदा करने के लिए गोबर में दबाया शव, तांत्रिक के कहने पर अब रात 8 बजे का इंतजार

सीतापुर: दरोगा ने रिश्वत लेकर नहीं किया काम तो ग्रामीण ने जब्त कर ली बाइक, कहा- 'रिश्वत के पैसे लौटाकर ले जाना'

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement