Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: सरकारी टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर की हत्या, एनकाउंटर में मास्टर हुआ घायल; क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद

UP: सरकारी टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर की हत्या, एनकाउंटर में मास्टर हुआ घायल; क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद

बागपत में एक सरकारी टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आरोपी टीचर के दोनों पैर में गोली लगी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 01, 2025 12:01 pm IST, Updated : Jul 01, 2025 12:01 pm IST
एनकाउंटर में घायल हुआ आरोपी टीचर।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एनकाउंटर में घायल हुआ आरोपी टीचर।

बागपत: यूपी के बागपत जिले में एक सरकारी टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का बताया जा रहा है। यहां मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान अजय के रूप में हुई है, जिसे सरकारी टीचर ने गोली मार दी। इस सनसनीखेज हत्या का आरोप उसी गांव के रहने वाले एक प्राइमरी स्कूल के सरकारी शिक्षक मोहित पर लगा है। जानकारी के मुताबिक दोनों, अजय और मोहित सहारनपुर में तैनात थे। कुछ दिन पहले गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मोहित ने अजय की हत्या कर दी।

हत्या के बाद फरार हो गया आरोपी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। हत्या के बाद आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने फरार आरोपी शिक्षक मोहित की तलाश तेज कर दी। मंगलवार सुबह खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के जंगल में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में शिक्षक मोहित के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी ने हेड कॉन्स्टेबल अजय की जानबूझकर हत्या की थी। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया है, उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। कानूनी प्रक्रिया जारी है, और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। (इनपुट- पारस जैन)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement