Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सेप्टिक टैंक को साफ करते वक्त फैली जहरीली गैस, सफाईकर्मियों को बचाने गए बेटे समेत 4 की मौत

सेप्टिक टैंक को साफ करते वक्त फैली जहरीली गैस, सफाईकर्मियों को बचाने गए बेटे समेत 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते वक्त जहरीली गैस फैल गई जिसकी चपेट में आने के कारण 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 09, 2024 14:30 IST, Updated : May 09, 2024 14:53 IST
सांकेतिक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के चंदौली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों के मौत की खबर है। सेप्टिक टैंक के भीतर से निकली जहरीली गैस के कारण ये मौतें हुई हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस सेप्टिक टैंक की सफाई करने मजदूर गए थे वह करीब 15 साल पुराना था। एक साथ 4 लोगों की हादसे में मौत के कारण इस पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है। आइए जानते हैं कैसे घटी ये दर्दनाक घटना। 

कैसे हुई पूरी घटना?

पुलिस ने बताया है कि मुगलसराय क्षेत्र के कालीमहाल मुहल्ले में भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति बुधवार रात अपने  घर का सेप्टिक टैंक साफ करवा रहा था। हालांकि, उसी दौरान टैंक में से निकली जहरीली गैस के कारण तीन सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गये। जानकारी के मुताबिक, भरत लाल के बेटे ने इन सफाईकर्मियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया। इन सभी को बेहोशी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी।

4 लाख रुपये का मुआवजा

इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र के एसडीएम विराज पांडे ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है। एसडीएम ने कहा कि भरत जयसवाल के घर पर सीवर की सफाई चल रही थी। जिसमें तीन मजदूरों और घर के मालिक के बेटे की मौत हो गई है। जिला प्रशासन प्रत्येक मृतक को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा।

सीएम योगी ने जताया शोक

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, चंदौली में हुए इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया। सीएम योगी ने हादसे के कारण पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को मौके पर जल्द से जल्द पहुंचने और यहां राहत उपायों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'अब्बा के लिए जरूरी हो गया था उमेश पाल को मारना...', जेल में अतीक के बेटे उमर ने किया बड़ा खुलासा

हत्या या सुसाइड, बरेली में दो सगी बहनों की संदिग्ध हालत में मिले शव, मची सनसनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement