Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Mathura में SP-RLD Vs BJP में से कौन जीतेगा? | Public Opinion | EP. 82
Updated on: January 20, 2022 20:06 IST

UP Election 2022 : Mathura में SP-RLD Vs BJP में से कौन जीतेगा? | Public Opinion | EP. 82

विशाल मंदिरों और सुंदर धार्मिक संरचनाओं से लेस Mathura देश के लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है. पौराणिक कथाओं के अनुसार मथुरा में ही Lord Krishna का जन्म हुआ था. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बृज भूमि में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं. जन्माष्टमी, बसंत पंचमी, होली और दीपावली जैसे त्योहारों में बृज की एक अनोखी छठा ही देखने को मिलती है. सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा मथुरा का राजनीतिक महत्व किसी से छिपा हुआ नहीं है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ चुकी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में Chata, Mant, Goverdhan, Mathura, Baldeo 5 विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में मथुरा की पांच में से 4 विधानसभा सीटों पर BJP ने कब्जा किया था. केवल मांट विधानसभा सीट को BSP अपने कब्जे में करने में कामयाब रही थी. इस बार मथुरा जिले की सभी पांचों सीटों पर वोटिंग 10 फरवरी को कराई जाएगी. इस बार जिले के लोगों की नजर मथुरा विधानसभा सीट पर है. इसका मुख्य कारण यहां से SP-RLD Alliance ने सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला प्रदेश के ऊर्जा मंत्री Shrikant Mishraसे होगा. मथुरा की सभी पांचों सीट पर किस दल का उम्मीदवार चुनाव जीतेगा यह तो चुनाव के बाद परिणाम में पता चलेगा. सभी दलों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की मथुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement