Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022 : पुरकाज़ी के मुस्लिम वोटर्स किसका देंगे साथ? | Public Opinion | EP. 88
Updated on: January 21, 2022 17:20 IST

यूपी चुनाव 2022 : पुरकाज़ी के मुस्लिम वोटर्स किसका देंगे साथ? | Public Opinion | EP. 88

Purquazi Assembly seat Uttar Pradesh के Muzaffarnagar District की 6 विधानसभाओं में से एक है. 2012 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ था. जिसमें BSP प्रत्याशी Anil Kumar ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2017 के Assembly Elections में BJP ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. Purquazi Seat पर सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. BJP चुनाव में इस सीट पर दोबारा विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. वहीं BSP, SP और Congress समेत तमाम सियासी दल इस सीट पर BJP को मात देने के लिए चुनावी रणनीति बनाने में लग चुके हैं. चुनाव में किस दल का उम्मीदवार इस सीट से विजयी होता है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा. Purquazi में इस बार 10 February को वोटिंग होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की Muzaffarnagar District की Purkaji Assembly Constituency की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement