Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Viral Video: कैंसर को मात देने के बाद आत्मविश्वास के साथ स्कूल लौटा बच्चा, हिम्मत की दाद दे रहे लोग

कैंसर जैसी बीमारी को हराना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। कोई भी नहीं चाहेगा कि उसे ऐसी बीमारी हो और अगर हो भी जाए तो इसे स्वीकार कर इससे लड़ने की हिम्मत बहुत कम लोग दिखा पाते हैं।

India TV Viral Desk Edited by: India TV Viral Desk
Published on: September 23, 2021 23:27 IST
school student- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BUITENGEBIEDEN_ बच्चे का स्वागत करते लोग 

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए जो हिम्मत चाहिए होती है वो बहुत कम लोग रख पाते हैं। इसके बावजूद भी अगर वो इसे मात देकर न सिर्फ वापस आ जाए बल्कि नॉर्मल लाइफ जीने लगे तो उसे देखकर दूसरों को प्रेरणा मिलना जायज है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक ये बच्चा कैंसर को हराकर अपने स्कूल वापस लौटा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने चेहरे पर प्यारी मुस्कान लिए हीरो की तरह एंट्री करता है। उसके अगल-बगल कतार में खड़े दूसरे बच्चे तालियों के साथ उसका स्वागत करते हैं। बच्चा खुद को अपने दोस्तों के बीच पाकर बेहद खुश होता है। थोड़ी देर में इस बच्चे को एक महिला प्यार से अपनी बांहों में भर लेती है। 

Viral Pic: पीएम मोदी की इस तस्वीर को देख लोगों को क्यों याद आए शास्त्री जी

वायरल हो रहे इस वीडियो को लेग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'सच में बच्चे की हिम्मत कमाल है, जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराकर अपनी जिंदगी में फिर से वापस लौट आया'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ऐसे हिम्मती बच्चे हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है'।

ट्विटर पर इस वीडियो को Buitengebieden ने शेयर किया है। जिसे कैप्शन देते हुए लिखा- 'ल्यूकेमिया को मात देने के बाद छह साल के बच्चे का उसके स्कूल में स्टैंडिंग ओवेशन के साथ तगड़ा वेलकम किया गया'। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

रेस्टोरेंट में साड़ी में 'नो एंट्री' वाला वीडियो वायरल, लोग बोले: वहां गया हर कोई उनसे नफरत...

Viral: कुत्ते और बिल्ली ने करतब दिखाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिए मजेदार वीडियो

Viral : सिर पर 150 किलो का वजन उठाकर चढ़ गया बस के ऊपर, लोग बोले - 'वाह! क्या बैलेंस है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement