Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हिमालय पर जमी बर्फ के बीच तप करता नजर आया साधु, Video देख आपकी भी कांप जाएगी रूह

हिमालय पर जमी बर्फ के बीच तप करता नजर आया साधु, Video देख आपकी भी कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया पर एक योगी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे। वीडियो में एक योगी नजर आ रहे हैं जो बर्फ के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Feb 22, 2024 13:24 IST, Updated : Feb 22, 2024 13:24 IST
बर्फ के बीच योग करता हुआ साधु- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बर्फ के बीच योग करता हुआ साधु

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैसे तो तो हर कुछ दिनों में ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जो इंसान को हैरान कर देता है। मगर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो में एक साधु तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर ये साधु जिस जगह पर तपस्या कर रहे हैं, वहां किसी आम इंसान का पहुंचना भी मुश्किल है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

तपस्या करते साधु का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि किसी पहाड़ की ऊंचाई पर एक साधु बैठकर तपस्या कर रहे हैं। मगर इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि वहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ बिखरी हुई है। यहां तक की उन साधु के बाल, कपड़े और चेहरे पर भी काफी बर्फ इकट्ठी हो गई है। इसके बाद जब आप उन साधु के कपड़े पर नजर डालेंगे तो आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। आप देखेंगे कि योगी ने एक साधारण कपड़ा पहना है। पहाड़ पर जिस हिसाब से बर्फ नजर आ रहा है, वहां किसी आम इंसान का पहुंचना भी मुश्लिक लगता है। और ऐसे मौसम में ये साधु वहां बैठकर तपस्या कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Rainmaker1973 नाम के पेज से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी बालीचौकी, मंडी, हिमाचल प्रदेश में ठंडे तापमान में ध्यान कर रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 लाख 66 हजार लोगों ने देख लिया है।

कौन हैं महंत सत्येंद्र नाथ?

वीडियो के कमेंट सेक्शन को जब हमने देखा तो हमारी नजर @my_healthy_X नाम के पेज पर पड़ी जिसने महंत सत्येंद्र नाथ के बारे में कुछ जानकारी साझा की है। पेज के यूजर ने पोस्ट में लिखा कि, 'महंत सत्येन्द्र नाथ योग के प्रति अपने समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। वह योग का अभ्यास करने के लिए जल निकायों, तेज़ हवाओं, पर्वत चोटियों और बर्फबारी सहित विभिन्न परिदृश्यों में जाते हैं।'

यूजर ने आगे बताया कि, 'सत्येन्द्र नाथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के छोटे से गाँव लारजी के रहने वाले हैं। उन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में गुरु की उपाधि प्राप्त की थी। ऐसा कहा जाता है कि महंत सत्येन्द्र नाथ अपने योग और ध्यान अभ्यास के कारण आसानी से खड़ी पहाड़ियों और ऊंचे पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। महान योगी सत्येन्द्र नाथ प्रकृति में कहीं भी, यहां तक कि झरनों के तेज पानी के बीच भी योग आसन करते हैं।'

ये भी पढ़ें-

अरे ये क्या, इस देश ने तो आसमान में ही बना डाला फुटबॉल ग्राउंड, खेलते हुए लोगों का Video हुआ वायरल

पाकिस्तान का जलेबी वाला सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल, Video आपको भी कर देगा हैरान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement