Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे फंसी महिला तो पब्लिक ने मिलकर कर दिया कमाल, घटना का VIDEO हुआ वायरल

मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे फंसी महिला तो पब्लिक ने मिलकर कर दिया कमाल, घटना का VIDEO हुआ वायरल

ठाणे रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन के आते ही महिलाओं की भीड़ ट्रेन में घुसने लगी। इसी बीच एक महिला ट्रेन के नीचे जा फंसी। गनीमत रही कि लोकल ट्रेन खड़ी थी और महिला की जान दूसरी महिलाओं ने बचा लिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 13, 2024 21:52 IST, Updated : May 13, 2024 21:59 IST
प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिलाओं की भीड़- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिलाओं की भीड़

मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि लोगों का पैर रखना मुश्किल हो जाता है। लोग ट्रेन के दरवाजे पर लटक-लटक कर यात्रा करते हैं। हाल में ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि जब लोकल ट्रेन ठाणे रेलवे स्टेशन पहुंचती है तब यात्री लोकल ट्रेन पकड़ने की जद्दोजहद कर रहे हैं। इस दौरान महिला डब्बे के पास एक महिला यात्री लोकल ट्रेन के नीचे गिर जाती है। जिसे वहां पर मौजूद महिलाओं ने जैसे-तैसे कर के लोकल ट्रेन के नीचे से गिरी महिला को बाहर निकाला। घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वजह से भीड़ हुई इकट्ठा

बता दें कि, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश हुई। मुंबई के कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। वही मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन के ओवरहेड वायर ठाणे के कोपरी परिसर में टूट जाने की वजह से लोकल ट्रेन 30 से 35 मिनट देरी से चल रही थी। जिस वजह से ठाणे स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई। यात्रियों को यात्रा करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ऐसे हुआ हादसा

ज्यादातर देखा गया है कि मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन यात्रियों को आसानी से अपने मंजिल तक पहुंच देती है। ऐसे में मुंबई और उसके आसपास के इलाके में जब शाम के वक्त यात्री अपने घर के लिए रवाना होते तो वह लोकल ट्रेनों में अक्सर भीड़ बढ़ जाती है। इसी दौरान पिकअप ऑवर्स के दौरान अक्सर जमावड़ा लगा रहता है। जो ठाणे रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। लोकल ट्रेन 30 से 35 मिनट देरी से चलाई जाने की वजह से यात्रियों को घंटो देर तक लोकल ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते एक जमावड़ा ठाणे रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब लोकल ट्रेन ठाणे रेलवे स्टेशन पर आती है तो उस पर यात्रा करने के लिए भीड़ इतनी हो जाती है कि एक महिला लोकल ट्रेन नहीं पकड़ पाती है और वह लोकल ट्रेन के नीचे गिर जाती है लेकिन वहां खड़ी महिलाओं ने उस महिला को फौरन जैसे तैसे कर कर वहां से बाहर निकाला।

वीडियो में देखें पूरी घटना

(मुंबई से रिजवान शेख की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

पीछे सीट पर बैठ रोमांस कर रहे कपल ने की सारी हदें पार, Delhi Metro के बाद DTC बस का Video हुआ वायरल

जिस लड़की से की थी शादी, वह निकला लड़का, धोखा खाए शख्स का दिमाग ऐसा घूमा कि बुला ली पुलिस

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement