इस जीवन में वैसे तो कई ऐसे पल आते हैं जब इंसान खुश होता है। मगर इसमें कुछ पल ऐसे होते हैं जिसमें इंसान सबसे ज्यादा खुश होता है और उस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जब कोई इंसान पिता बनता है या दादा बनता है तो उसे जिस खुशी का एहसास होता है, उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जब वह दादा बना। दादा बनने की खुशी में शख्स ने किन्नरों को ऐसा तोहफा दिया, जिसे देने से पहले कई लोग लाख बार सोचेंगे।
वीडियो भी हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हो जिसमें एक शख्स के घर में कुछ किन्नर नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से एक किन्नर की गोद में एक छोटा सा बच्चा भी नजर आता है। वह किन्नर शख्स से पूछती है कि वीडियो में आप बताओ कि आपने मुझे क्या दिया। इसके बाद वह शख्स बताता है कि उसने किन्नरों को 100 गज का प्लॉट दिया है। इसके बाद वह किन्नर इस बात को दोहराते हुए कहती है, 'इन्होंने 100 गज का प्लॉट खुश होकर पोते के ऊपर न्यौछावर करके किन्ररों को दान किया है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट में शख्स की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें-
इमरजेंसी विंडो का ऐसा इस्तेमाल सिर्फ भारत के लोग कर सकते हैं, Video देखने के बाद आप भी होंगे सहमत
यह देखकर तो फैशन भी शर्मा जाए! शख्स का कुर्ता-पजामा देखकर लोग हो गए दंग, Video हो रहा है वायरल