Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Microsoft Windows 95 के लॉन्चिंग पर खुशी से झूम उठे थे बिल गेट्स, वायरल हो रहा उनका और उनकी टीम का यह पुराना VIDEO

Microsoft Windows 95 के लॉन्चिंग पर खुशी से झूम उठे थे बिल गेट्स, वायरल हो रहा उनका और उनकी टीम का यह पुराना VIDEO

सोशल मीडिया पर बिल गेट्स और उनकी टीम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे सभी लोग एक स्टेज पर नाचते-गाते और सपलता का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 14, 2024 19:18 IST, Updated : May 14, 2024 19:18 IST
बिल गेट्स का पुराना वीडियो हो रहा वायरल- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बिल गेट्स का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी टीम के साथ स्टेज पर खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @fasc1nate नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यह बताया गया है कि वीडियो उस वक्त की है जब साल 1995 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 95 को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग पार्टी का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। 

लॉन्चिंग पार्टी के दौरान डांस करते दिखे बिल गेट्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी दिग्गज कारोबारी अपनी टीम के साथ मंच पर नाचते, गाते और थिरकते हुए दिख रहे हैं। 23 सेकंड के इस क्लिप में बिल गेट्स को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लॉन्च पार्टी में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर के साथ स्टेज पर पूरे जोश के साथ थिरक रहे हैं। स्टीव बाल्मर भी पूरे हाई जोश में नाच और गा रहे हैं। लगभग तीन दशक पुराना यह वीडियो एक बार फिर से सबके सामने आई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "Microsoft Windows 1995 लॉन्च पार्टी।" 

वायरल वीडियो देखने के बाद ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 5 मिलियन लोगों ने देखा और 13 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं तमाम इंटरनेट यूजर्स इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के बाद बहुत खुश हुए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- "वाह! यह बहुत प्यारा है।" दूसरे ने लिखा- "ऐसे नाचो जैसे कोई तुम्हें 30 साल बाद देख रहा होगा।" तीसरे यूजर ने लिखा- "ओह, मुझे इस तरह के पुराने वीडियो बहुत पसंद हैं। बिल गेट्स का हेयरस्टाइल, चश्मा और कपड़े उस वक्त भी बहुत अच्छे थे।" ऐसे ही कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बिल गेट्स के पुराने दिनों को याद किया। 

ये भी पढ़ें:

Viral Video: नाग-नागिन के जोड़े को नाचते देखा है कभी? नहीं तो यहां देख लें, एक साथ देखना माना जाता है शुभ

Video: भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर गिरी बिजली! अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा होगा आज सच में कर लो दर्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement