Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये कौन सी रस्म है भाई! शादी पर अजीबोगरीब रीति-रिवाज निभाते दिखे दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने दिए एक से बढ़कर एक जवाब

ये कौन सी रस्म है भाई! शादी पर अजीबोगरीब रीति-रिवाज निभाते दिखे दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने दिए एक से बढ़कर एक जवाब

भारत में शादी की रस्में वैसे भी विविधता का खजाना हैं। कहीं हल्दी लगाई जाती है, कहीं जूता चुराई होती है, तो कहीं दुल्हन को चावल का कटोरा पकड़ाया जाता है। लेकिन थालियां हटाने और समेटने वाली यह रस्म सचमुच अनोखी है। जिसे अधिकतर लोगों ने पहली बार देखा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 10, 2025 13:32 IST, Updated : Jun 10, 2025 13:40 IST
शादी की रस्म निभाते दूल्हा-दुल्हन
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी की रस्म निभाते दूल्हा-दुल्हन

भारत की शादियां सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि रस्मों-रिवाजों का एक रंगारंग मेला है। जहां हर कदम पर कोई न कोई रस्म निभाई जाती है और फिर आगे बढ़ा जाता है। अब सोशल मीडिया ने इन रस्मों को मोबाइल या अन्य गैजेट्स के जरिए देश के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थानी शादी की एक अनोखी रस् देखने को मिल रही है। इस रस्म में में दूल्हा तलवार की म्यान से थालियां हटाता है, और दुल्हन पीछे-पीछे उन्हें समेटती चलती है। भले ही ये रस्म राजस्थान के लोगों के लिए आम बात हो पर इंटरनेट की जनता के लिए ये रस्म काफी अलग और रोमांचक है। लोग इस रस्म को देख बड़ी हैरान हुए और कमेंट कर पूछने लगे कि भला ये कौन सी रस्म है। जिसके जवाब में सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

शादी की भला ये कौन सी रस्म

वीडियो की शुरुआत होती है एक शादीशुदा कपल के ससुराल में प्रवेश के साथ। दूल्हा-दुल्हन घर के दरवाजे पर पहुंचते हैं, जहां जमीन पर लाइन से सजी थालियां बिछी हुई हैं। दूल्हे के हाथ में एक म्यान में तलवार है, और वह बड़े स्टाइल में एक-एक थाली को बाएं-दाएं हटाता जा रहा है। पीछे-पीछे दुल्हन, जो अभी-अभी ससुराल में कदम रखी ही थी, वह बड़े प्यार से उन थालियों को समेटती चली जाती है। यह नजारा किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा। यह रस्म राजस्थान की एक खास परंपरा का हिस्सा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। वीडियो को योगेश गहलोत ने अपने अकाउंट @yogeshgehlod0777 से शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा है "भारतीय संस्कृति"। लेकिन असली मसाला तो कमेंट सेक्शन में है, जहां यूजर्स ने इस रस्म को लेकर मजेदार टिप्पणियां की हैं।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। कुछ लोग इस रस्म को समझने की कोशिश में लगे हैं, तो कुछ ने इसे मजेदार अंदाज में ट्रोल भी किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा, "ये कौन सी रस्म है भाई? पहली बार देख रहा हूं!" जवाब में बताया गया कि यह राजस्थान की एक परंपरा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का ससुराल में पहला प्रवेश इस अनोखे अंदाज में होता है। शुभम पाठक नाम के एक यूजर ने इसे समझाते हुए लिखा, "अगर घर में थालियां बिखरी हैं, तो एक अच्छी पत्नी का कर्तव्य है कि वह उन्हें समेटे और सबको साथ लेकर चले।" लेकिन मजा तो तब आया जब एक यूजर ने दूल्हे की खुशी पर तंज कसा और लिखा, "ज्यादा खुश मत हो भाई, हर घर में बर्तन बजते हैं, तेरे घर में भी जल्दी बजने वाले हैं।" एक अन्य यूजर ने इसे "अच्छी ट्रेनिंग" करार दिया, तो किसी ने कहा, "ये तो बस एक और नौटंकी है।" कुछ यूजर्स ने इस रस्म की भव्यता की तारीफ की, लेकिन एक ने तो हद ही कर दी, बोला, "जागीरदारों के यहां तो ये रस्म इतनी शानदार होती है कि ये तो साधारण लग रही है।" अब भाई, थालियां तो वही हैं, बस तलवार का स्टाइल अलग हो गया। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

संगीत की दुनिया में क्रांति ला रहे इन चचा लोगों का Video हुआ वायरल, देखने वाले नहीं रोक पाए अपनी हंसी

बैलबुद्धि मत समझ लेना इस बैल को, खुद से ही गाड़ी को खिंचकर काम पर पहुंचा बैल, Video देख दंग रह गए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement