सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है। आप कभी यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि यहां आपको किस दिन क्या देखने को मिल जाए। हर दिन कुछ नया वायरल हो जाता है और उसे देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते हैं। अगर उदाहरण से समझाएं तो डांस के ही वीडियो दो तरह के वायरल होते हैं। एक वीडियो को देखकर लोग मजाक उड़ाते हैं तो डांस के दूसरे वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करते हैं। इसी तरह हर कंटेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है और लोग उसके मुताबिक रिएक्ट करते हैं। मगर इस बार कोई वीडियो नहीं बल्कि कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी हंसने लगेंगे या फिर सोच में पड़ जाएंगे।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
आप हर कुछ दिनों में सब्जी लेने के लिए मार्केट जाते ही होंगे। एक सब्जी की दुकान पर आपको क्या-क्या नजर आता है? दुकान पर रखी सब्जी के अलावा देवी-देवता की फोटो नजर आ सकती है। मगर क्या आपने किसी दुकान पर गुस्से से देखती हुई महिला की फोटो देखी है। अगर नहीं देखी है तो फिर आज देख लीजिए। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक महिला काफी गुस्से से देखती हुई नजर आ रही है। मगर इस फोटो को क्यों लगाया गया, इसका तर्क समझ में नहीं आया।
यहां देखें वायरल फोटो
लोगों ने क्या कुछ कहा?
इस फोटो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Niharika__rao नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक फोटो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- मुझे भी इसे अपने दीवार पर लटकाना होगा ताकि मैं कुछ काम कर सकूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी गलती है कि आज मैंने इंटनेट यूज कर लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- जितनी बड़ी बिंदी उतनी खतरनाक औरत।
ये भी पढ़ें-