Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मम्मी-मम्मी चीखती रही मासूम, Reel के चक्कर में गंगा में बह गई महिला; 16 सेकंड का VIDEO रोंगटे खड़े कर देगा

मम्मी-मम्मी चीखती रही मासूम, Reel के चक्कर में गंगा में बह गई महिला; 16 सेकंड का VIDEO रोंगटे खड़े कर देगा

उत्तरकाशी में अपने परिवार के साथ घूमने आई महिला भागीरथी नदी में रील्स बनाने के चक्कर में बह गई। इस दौरान पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही। रील बनाने के चक्कर में महिला ने रियल लाइफ को खो दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 16, 2025 01:16 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 02:24 pm IST
uttarkashi woman drowned- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पल भर में नदी में बह गई महिला।

आजकल रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही। वो चीख इतना विचलित कर देने वाली थी कि जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया।

परिवार के साथ उत्तरकाशी घूमने आई थी महिला

घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की है। अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई नेपाल मूल की महिला भागीरथी नदी में रील बनाने के चक्कर में बह गई। यह घटना कल यानी सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। रील बनाते-बनाते महिला ने रियल लाइफ को ही खो दिया। गंगा घाट किनारे महिला रील बना रही थी। पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज। महिला ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया। उस समय अचानक महिला का पैर फिसला और वह नदी की तेज धारा में बह गई।

खतरनाक साबित हुआ रील बनाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। महिला की छोटी बच्ची घाट पर ही खड़े होकर "मम्मी-मम्मी" चिल्लाती रही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया। हालांकि रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग किस हद तक जा सकते हैं।

हादसे का लाइव वीडियो आया सामने-

प्रशासन ने दी चेतावनी

प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। उत्तरकाशी प्रशासन और स्थानीय पुलिस महिला की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

(रिपोर्ट- जितेंद्र)

यह भी पढ़ें-

'मौत आई तो क्या हुआ Reel तो बन गई ना', समुद्र किनारे चट्टानों पर खड़ी होकर रील बना रही लड़की तेज लहरों के साथ बही

Reel की ऐसी सनक कि कैमरा ऑन कर बाथरूम में घुस गई महिला, फिर जो किया वह Video में खुद देख लें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement