Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मिथुन चक्रवर्ती मुश्किल में फंसे, दिया था विवादित बयान, अब दर्ज हुआ FIR

मिथुन चक्रवर्ती मुश्किल में फंसे, दिया था विवादित बयान, अब दर्ज हुआ FIR

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में विवादित बयान देने के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती पर एक FIR दर्ज किया गया है। बिधाननगर साउथ की पुलिस स्टेशन में यह FIR दर्ज कराया गया है। आइए आपको बताते हैं कि उस सभा में मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा था।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 06, 2024 16:12 IST, Updated : Nov 06, 2024 16:37 IST
मिथुन चक्रवर्ती- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मिथुन चक्रवर्ती पर दर्ज हुआ FIR

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले राज्य में भाजपा अपनी सदस्यता अभियान चला रही है। उसके संबंध में ही पिछले महीने 27 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। उनकी एक सभा में जनता को संबोधित करते हुए अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर अब उनपर FIR दर्ज हो गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा था जिसको लेकर उनपर FIR दर्ज किया गया है।

मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था यह बयान

अमित शाह की सभा में जनता को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'हमारे यहां एक नेता बोलता है कि हम 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और 30 प्रतिशत हिंदू हैं। हम इनको काटकर भागीरथी में बहा देंगे।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'तुम काटकर भागीरथी में फेंक दोगे लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब हम तुमको काटकर भागीरथी में नहीं, तुम्हारी जमीन में फेकेंगे। आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ोगे तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ देंगे।'

उन्होंने सभा में आगे कहा, 'मैं इसलिए बार-बार कह रहा हूं कि हम कुछ भी करेंगे, कुछ भी। हमें वो कार्यकर्ता चाहिए जो सामने आकर लड़ेंगे। हमें वो कार्यकर्ता चाहिए जो सीना तानकर बोले कि मार, देखता हूं कितनी गोली है।'

अब दर्ज हुआ मुकदमा

सभा में इस तरह का बयान देना मिथुन चक्रवर्ती के लिए अब समस्या बन गया है क्योंकि उनके इस विवादित बयान के कारण उनपर FIR दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि बिधाननगर साउथ के पुलिस थाने में अभिनेता से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती पर FIR दर्ज हुआ है।

(ओंकार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

बीजेपी सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र, हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा पर हस्तक्षेप की मांग

कोलकाता रेप मर्डर केस: पहली बार कैमरे के सामने आया संजय रॉय, बोला-मैं निर्दोष हूं, देखें वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement