Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, CM ममता बनर्जी का ऐलान

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन, अब इन्हें अगले महीने से खोला जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 25, 2021 18:04 IST
पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, CM ममता बनर्जी का ऐलान- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, CM ममता बनर्जी का ऐलान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि स्कूल (Schools reopening) और कॉलेज (Colleges reopening) 15 नवंबर से फिर से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। 

बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से कहा कि वे शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने से पहले वहां उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करें। 

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी (Coronavirus) के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन, अब इन्हें अगले महीने से खोला जा रहा है।

बंगाल में रविवार को मिले थे 989 नए कोरोना केस

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई थी। इसके अलावा ही, 10 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 19,055 तक पहुंच गई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी। 

राज्य में इस सप्ताह दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है। एक दिन पहले संक्रमण के 974, 22 अक्टूबर को 846, 21 अक्टूबर को 833 और 20 अक्टूबर को 867 मामले सामने आए थे। 

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,882 है। शनिवार को इनकी संख्या 7,731 थी। रविवार को संक्रमण दर 2.32% रही, जो शनिवार को 2.26% थी। रविवार को यहां 828 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, जिसके बाद ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 15,59,518 हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement