Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्राजील के अमेजन जंगलों में पेड़ों के सफाए ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड

ब्राजील के अमेजन जंगलों में पेड़ों के सफाए ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड

ब्राजील ने अमेजन के जंगलों के बारे में बृहस्पतिवार को संशोधित आंकड़े जारी किए, जिनमें सामने आया कि अमेजन वर्षावन में जुलाई 2019 तक 10,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र वन रहित हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 29, 2019 11:48 IST
Tree destruction in Brazil's Amazon jungle broke a decade...- India TV Hindi
Tree destruction in Brazil's Amazon jungle broke a decade record

नई दिल्ली। ब्राजील ने अमेजन के जंगलों के बारे में बृहस्पतिवार को संशोधित आंकड़े जारी किए, जिनमें सामने आया कि अमेजन वर्षावन में जुलाई 2019 तक 10,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र वन रहित हो गया है। पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त में इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों का सफाया कभी नहीं हुआ। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (आईएनपीई) ने पिछले हफ्ते कहा था कि उपग्रह से एकत्रित किए गए आंकड़ों में सामने आया है कि 12 माह की अवधि में 9,762 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ खत्म हो गए। पहले की तुलना में यह 29.5 प्रतिशत ज्यादा है।

आईएनपीई की तरफ से इस हफ्ते संशोधित आंकड़े जारी करने पर मालूम चला कि यह इजाफा जितना सोचा गया था, उससे कहीं अधिक था। विश्व के सबसे बड़े वर्षावन में पेड़ों का सफाया 43 फीसदी तक बढ़ गया था। जुलाई में खत्म होने वाली 12 माह की अवधि में 10,100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ साफ हो गए थे। इसकी तुलना में अगस्त 2017 से जुलाई 2018 के बीच 7,033 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ों का सफाया हुआ। पेड़ों के सफाए की यह घटना 2008 के बाद सबसे बड़ी है, जब 12 माह की अवधि में अमेजन के जंगलों में 12,287 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ खत्म हो गए। इन आंकड़ों की घोषणा उस घटना के बाद हुई है, जब इस साल की शुरुआत में वर्षावन में लगी आग ने जंगल के बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement