Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा का नागरिक बनने के लिए तोड़ा भारत से रिश्ता, अब हो रहा पछतावा; बताया 'सबसे बड़ी गलती'

कनाडा का नागरिक बनने के लिए तोड़ा भारत से रिश्ता, अब हो रहा पछतावा; बताया 'सबसे बड़ी गलती'

एक भारतीय युवा का सपना था कि वो देश के बाहर जाकर सेटल हो जाए। युवा भारत से कनाडा गया और फिर वहीं का होकर रह गया। कनाडा का नागरिक बनने के लिए उसने भारतीय नागरिकता तक छोड़ दी। चलिए जानते हैं कि कहानी में अब क्या ट्विस्ट आया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 08, 2025 02:34 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 02:35 pm IST
Indian Man Gave Up Citizenship To Become Canadian (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP Indian Man Gave Up Citizenship To Become Canadian (Representational Image)

Indian Man Gave Up Citizenship To Become Canadian: भारत में कई ऐसे लोग हैं खासकर युवा जो देश से बाहर जाकर कही और बसना चाहते हैं। जिस देश में ऐसे लोग बसना चाहते हैं उनमें कनाडा का नाम भी शामिल है। कनाडा जाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो कनाडा का नागरिक बनने के लिए भारतीय नागरिकता तक छोड़ देते हैं। कई बार इस तरह का फैसला भारी भी पड़ जाता है। भारत के एक युवा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। चलिए आपको पूरी घटना बताते हैं।

भारतीय युवा ने बयां किया दर्द

एक भारतीय युवा भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कनाडा गया था। लेकिन, अब उसे अपने ही फैसले पर पछतावा हो रहा है। युवा ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया है कि कैसे कनाडा में बसने का उसका फैसला गलत साबित हुआ। युवा के मुताबिक यह गलती उसकी जिंदगी में किसी भयानक सपने की तरह है।

कनाडा के लिए छोड़ी भारतीय नागरिकता

दरअसल, एक रेडिट यूजर ने कनाडा की नागरिकता लेने के लिए अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी। इस यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले के लिए अफसोस जाहिर किया है। युवा का कहना है कि वह अब भारत लौटना चाहता है। युवा ने अपनी पोस्ट में कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी भावना पर चिंता जताई है। 

'जीवन की सबसे बड़ी गलती'

भारतीय युवा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मैंने डेढ़ साल पहले कनाडा की नागरिकता ली थी। अब मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। मुझे लगता है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी भावना और बदतर होने वाली है। मैं यहां सलाह लेने और उन लोगों से बात करने आया हूं, जिनके पास ओसीआई (विदेशी नागरिक) है और भारत आकर रह रहे हैं।''

लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

भारतीय युवा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने अनुभव साझा किए तो कई लोगों ने कहा है कि कनाडा में एक-दो घटनाओं को इस तरह पेश करना ठीक नहीं है। वहीं, कई यूजर्स ने माना है कि कनाडा में भारत के लोगों के लिए चीजें मुश्किल हो रही हैं।

एक यूजर ने शेयर किया अपना अनुभव

एक यूजर ने लिखा कि मैं भारत से आकर कनाडा का नागरिक बना लेकिन मुझे कभी किसी तरह के नस्लवाद का सामना नहीं करना पड़ा। मेरे दफ्तर में एक गोरी लड़की ने अजीब व्यवहार किया तो मैंने इसकी शिकायत मैनेजर से की। उन्होंने उसे दो दिन में ही नौकरी से निकाल दिया और कहा कि हम चाहते हैं तुम कंपनी में ही रहो।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी सांसद ने ही कर दिया ट्रंप का कचरा! भारत पर टैरिफ को लेकर दी नसीहत, बोले- 'खतरे में कई साल की मेहनत...'

बाजारों में चहल पहल, गलियों में हंसते बच्चे, फुटपाथ पर सजी दुकानें; इजरायल के हमलों से पहले ऐसी थी गाजा की पहचान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement