Friday, May 03, 2024
Advertisement

2016 में जर्मनी में शरणार्थियों पर 3500 से ज्यादा हमले हुए: रिपोर्ट

वर्ष 2016 में जर्मनी में शरणार्थियों और उनके आश्रय स्थलों पर 3,500 से अधिक हमले किए गए। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट में सामने आई है।

IANS IANS
Published on: February 27, 2017 19:38 IST
Representative Image | AP Photo- India TV Hindi
Representative Image | AP Photo

बर्लिन: वर्ष 2016 में जर्मनी में शरणार्थियों और उनके आश्रय स्थलों पर 3,500 से अधिक हमले किए गए। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट में सामने आई है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जर्मनी के आंतरिक मंत्रालय की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में शरणार्थियों पर व्यक्तिगत रूप से 2,545 हमले किए गए, जबकि शरणार्थियों के घरों पर 988 और शरणार्थी संगठनों और स्वयंसेवकों पर 217 हमले किए गए। हमलों में 43 बच्चों समेत 560 लोग घायल हो गए।

इस रपट के बाद यह बहस शुरू हो सकती है कि जर्मनी शरणार्थियों को सुरक्षित रख पाने में सक्षम भी है या नहीं। क्योंकि जर्मनी में अभी भी शरण की मांग करने वाले ढेर सारे आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। भय इस बात का भी है कि आतंकवादी घुस कर सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। आगामी संघीय चुनाव के मद्देनजर जर्मनी प्रशासन शरणार्थियों से संबंधित मुद्दों को लेकर खासी सतर्कता बरत रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement