Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Coronavirus: नेपाल ने 15 अप्रैल तक lockdown बढ़ाया

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को लॉकडाउन (बंद) की अवधि आठ दिन के लिए बढ़ा दी। देश में बंद अब 15 अप्रैल तक अमल में रहेगा।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: April 06, 2020 19:51 IST
nepal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Representational image

काठमांडू. नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को लॉकडाउन (बंद) की अवधि आठ दिन के लिए बढ़ा दी। देश में बंद अब 15 अप्रैल तक अमल में रहेगा। नेपाल में अबतक कोविड-19 के नौ मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिसमें से एक मरीज ठीक हो गया है। कैबिनेट की बैठक में बंद की अवधि बढ़ाने का निर्णय हुआ।

पश्चिमी नेपाल में स्थानीय तौर पर संक्रमण लगने का शुक्रवार को पहला मामला सामने आया था जिसके बाद देश कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चरण में चला गया। यह दूसरी बार है जब सरकार ने बंद की मियाद बढ़ाई है। सरकार ने 24 मार्च को हफ्तेभर के लिए देशव्यापी बंद का ऐलान किया था और 29 मार्च को इसे सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement