Friday, April 19, 2024
Advertisement

2025 तक पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में 5वें नंबर पर होगा, भारत के लिए चिंता की बात!

अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि 2020 में पाकिस्तान के पास 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे, लेकिन इनकी संख्या 140 से 150 के बीच हो चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 06, 2018 19:05 IST
Pakistan could emerge as world's 5th largest nuclear weapons state | AP- India TV Hindi
Pakistan could emerge as world's 5th largest nuclear weapons state | AP

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। इस मुल्क के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाले लेखकों की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय 140 से 150 परमाणु हथियार हैं और अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है तो उम्मीद है कि 2025 तक यह बढ़ कर 220 से 250 हो जाएगी। अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि 2020 में पाकिस्तान के पास 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे, लेकिन इनकी संख्या 140 से 150 के बीच हो चुकी है।

‘पाकिस्तान परमाणु बल 2018’ में हंस एम क्रिस्टेनसेन, रॉबर्ट एस नोरिस और जुलिया डायमंड ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि अगर वर्तमान स्थिति जारी रही तो 2025 तक देश का परमाणु भंडार वास्तविकता से बढ़ कर कहीं अधिक 220 से 250 के बीच जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश हो जाएगा।’ मुख्य लेखक क्रिस्टेनसेन वॉशिंगटन डीसी में फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (एफएएस) के परमाणु सूचना परियोजना निदेशक हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक दशक में पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अमेरिका का मूल्यांकन काफी बदल गया है। इस देश में परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका का विश्वास अब चिंता में बदल गया है और इसकी मुख्य वजह सामरिक परमाणु हथियारों को शामिल करना भी है। वहीं, परमाणु हथियारों की संख्या का तेजी से विकास करना भारत के लिए भी चिंता की बात है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement