इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को लेकर जहर उगला है। बिलावल ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा, "भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो जंग होगी।"
बिलावल भुट्टो ने और क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, "पाकिस्तान के सिंधु पर तारीखी हमला किया गया है। सिंधु दरिया पाकिस्तान की जनता का एक मात्र रिसोर्स है। जब पीएम मोदी ने इस दरिया के खिलाफ हमला करने का ऐलान किया तो वो हमारी तहजीब और शफकत पर हमला करने का ऐलान किया।"
बिलावल भुट्टो ने कहा, "मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की आवाम हो या भारत की अपनी आवाम हो, वो अपनी हुकूमत के इस फैसले के खिलाफ है। मैं दुनियाभर में पहुंचा हूं। अमेरिका से लेकर यूरोप तक, हमने पाकिस्तान के प्वाइंट्स उठाए हैं। पीएम मोदी ने सिंधु पर जो हमला किया है, उसके बारे में पूरी दुनिया को बताया।"
बिलावल भुट्टो ने कहा, "उन्होंने तारीखी तौर पर ये फैसले किए हैं। पहले भी हमने कितनी जंग लड़ीं लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि सिंधु पर इस तरीके से हमला करने का ऐलान करे और डैम बनाने का ऐलान करे। पाकिस्तान की 200 मिलियन आवाम को ये धमकी देना कि हम आपका पानी रोक देंगे, हमने इस धमकी के खिलाफ दुनियाभर में आवाज उठाई है।"
बिलावल ने पाकिस्तान की जनता से अपील करते हुए कहा, "इस जद्दोजहद में मुझे आपकी जरूरत है। हमें एक होकर पीएम मोदी के हमले के इरादे के खिलाफ आवाज उठाना है और जद्दोजहद करना है ताकि इस जुल्म को भी हम रोक सकें।"
मोदी सरकार को दी चुनौती
बिलावल ने कहा, "हम हमेशा अमन के बारे में बात करते हैं। दुनियाभर में पाकिस्तान के नुमाइंदे पहुंचे, हमने अमन की बात की लेकिन भारत ने जंग की बात की। लेकिन अगर जंग छेड़ी गई तो हम मोदी सरकार को बताना चाहेंगे कि हम पीछे नहीं हटते। हम झुकते नहीं हैं और अगर आप सिंधु की तरफ इस किस्म के हमले के बारे में सोचेंगे तो फिर पाकिस्तान के हर सूबे की आवाम आपका मुकाबला करने के लिए तैयार है।"


