Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप से कांप उठा ये देश, 6.0 तीव्रता से हिली धरती; दहशत में लोग

भूकंप से कांप उठा ये देश, 6.0 तीव्रता से हिली धरती; दहशत में लोग

तुर्किये में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इस्तांबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 10, 2025 11:41 pm IST, Updated : Aug 11, 2025 12:02 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE/PIXABAY.COM प्रतीकात्मक फोटो

तुर्किये में शक्तिशाली भूकंप आया है। भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 23 मिनट पर तुर्किये में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 39.14° उत्तरी अक्षांश और 28.13° पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई।

इस भूकंप के झटके तुर्किये के कई हिस्सों में महसूस किए गए। इस्तांबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

भूकंप का केंद्र सिंदिरगी में था

तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बालिकेसिर के सिंदिरगी में था। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, सिंदिरगी में एक इमारत ढह गई है, लेकिन अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद कई छोटे झटके भी आए, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी।

भूकंप के लिहाज से तुर्की काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इससे पहले, 15 मई को तुर्की के मध्य क्षेत्र के कोनया प्रांत में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 23 अप्रैल को इस्तांबुल के पास 6.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। फरवरी 2023 में आए विनाशकारी भूकंपों ने देश और पड़ोसी सीरिया में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।

न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके 

इससे पहले, 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। न्यूजर्सी के उपनगर हैसब्रुक हाइट्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो सेंट्रल पार्क से लगभग आठ मील (13 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो के एक निवासी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महससू किए गए और कुछ पल के लिए हल्की सी हलचल हुई थी।

ये भी पढ़ें-

Earthquake: भूकंप के झटके से हिली इस राज्य की धरती, जानिए कहां था केंद्र, कितनी रही तीव्रता

अरब सागर में भारत-पाकिस्तान की नौसेना होंगी आमने-सामने, तनाव के बीच बढ़ी हलचल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement