
एशियाई देश थाईलैंड भूकंप के तगड़े झटकों से थर्रा गया है। शुक्रवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं जिनमें भूकंप के कारण हुई तबाही दिख रही है। इस भूकंप के कारण लोग खौफ से भर गए हैं। आइए जानते हैं इस भूकंप के बारे में विस्तार से।
भूकंप से इमारतें हिलने लगी
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण इमारतें हिलने लगीं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया और इसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया।
ढह गई बहुमंजिला इमारत
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है। वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में था। म्यांमार से भूकंप के प्रभाव के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं सामने आई है।
क्यों आते हैं भूकंप?
बीते कुछ दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।
ये भी पढ़ें- यमन में हूतियों के ठिकानों पर अब किसने बरसा दिए बम? अमेरिकी सेना ने हमलों से किया इनकार
गाजा में थम नहीं रहे इजरायल के हमले, IDF ने हमास के प्रवक्ता को किया ढेर; मारे गए 7 लोग