Israel Hamas Ceasefire: इजरायल ने गाजा में युद्ध विराम फिर से बहाल करते हुए कहा है कि सहायता सामग्री सोमवार से फिर से पहुंचाई जाएगी। इससे पहले हमास की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर अगली सूचना तक रोक लगा दी थी। इजराइली सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों पर हमले भी किए थे। इजरायल ने कहा था कि हमास के आतंकियों ने उसके सैनिकों पर गोलीबारी की है।
इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले
इजरायली सेना ने कहा कि उसने रविवार को गाजा में विमान और तोपखाने का उपयोग करते हुए कई ठिकानों पर हमला किया। सेना ने कहा कि उसने यह हमला हमास के आतंकियों द्वारा इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी करने के बाद किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया है और सेना को किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इजरायल को है इस बात का इंतजार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि अभी यह देखना है कि हमास सभी 28 मृत बंधकों के अवशेष लौटाने की अपनी युद्ध विराम भूमिका को कैसे पूरा करता है। पिछले हफ्ते हमास ने 13 मृतकों के अवशेष सौंपे हैं, जिनमें से 12 की पहचान बंधकों के रूप में हुई है। इजरायल ने कहा है कि सौंपे गए शवों में से एक बंधक का नहीं था। हमास का कहना है कि उसे और बंधकों के अवशेष का पता लगाने के लिए विशेष उपकरणों की जरूरत है, लेकिन इजराइल का मानना है कि हमास ने जितने अवशेष लौटाए गए हैं, उसके पास उससे कहीं ज्यादा अवशेष हैं।
'सत्ता का हिस्सा नहीं होगा हमास'
इस बीच, हमास का कहना है कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए मध्यस्थों के साथ बातचीत शुरू हो गई है। हमास के प्रवक्ता हजम कासिम ने कहा कि दूसरे चरण की बातचीत के लिए राष्ट्रीय सहमति की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमास ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी है। कासिम ने कहा कि युद्ध के बाद गाजा में हमास समूह सत्ता का हिस्सा नहीं होगा। (एपी)
यह भी पढ़ें:
फिलीपींस में फेंगशेन तूफान ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत; बेघर हुए 14 हजार लोग