Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर रोक लगाने के बाद इजरायल ने फिर उठाया बड़ा कदम, जानें क्या किया

गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर रोक लगाने के बाद इजरायल ने फिर उठाया बड़ा कदम, जानें क्या किया

इजरायल ने कहा है कि गाजा में सहायता सामग्री फिर से पहुंचाई जाएगी। इससे पहले एक इजरायली अधिकारी ने कहा था कि गाजा में सहायता भेजने पर रोक लगाई जा रही है। इजरायल सेना ने गाजा में हमले भी किए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 20, 2025 11:17 am IST, Updated : Oct 20, 2025 11:17 am IST
Gaza- India TV Hindi
Image Source : AP Gaza

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल ने गाजा में युद्ध विराम फिर से बहाल करते हुए कहा है कि सहायता सामग्री सोमवार से फिर से पहुंचाई जाएगी। इससे पहले हमास की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर अगली सूचना तक रोक लगा दी थी। इजराइली सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों पर हमले भी किए थे। इजरायल ने कहा था कि हमास के आतंकियों ने उसके सैनिकों पर गोलीबारी की है। 

इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले

इजरायली सेना ने कहा कि उसने रविवार को गाजा में विमान और तोपखाने का उपयोग करते हुए कई ठिकानों पर हमला किया। सेना ने कहा कि उसने यह हमला हमास के आतंकियों द्वारा इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी करने के बाद किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया है और सेना को किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Gaza

Image Source : AP
Gaza

इजरायल को है इस बात का इंतजार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि अभी यह देखना है कि हमास सभी 28 मृत बंधकों के अवशेष लौटाने की अपनी युद्ध विराम भूमिका को कैसे पूरा करता है। पिछले हफ्ते हमास ने 13 मृतकों के अवशेष सौंपे हैं, जिनमें से 12 की पहचान बंधकों के रूप में हुई है। इजरायल ने कहा है कि सौंपे गए शवों में से एक बंधक का नहीं था। हमास का कहना है कि उसे और बंधकों के अवशेष का पता लगाने के लिए विशेष उपकरणों की जरूरत है, लेकिन इजराइल का मानना ​​है कि हमास ने जितने अवशेष लौटाए गए हैं, उसके पास उससे कहीं ज्यादा अवशेष हैं।

'सत्ता का हिस्सा नहीं होगा हमास'

इस बीच, हमास का कहना है कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए मध्यस्थों के साथ बातचीत शुरू हो गई है। हमास के प्रवक्ता हजम कासिम ने कहा कि दूसरे चरण की बातचीत के लिए राष्ट्रीय सहमति की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमास ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी है। कासिम ने कहा कि युद्ध के बाद गाजा में हमास समूह सत्ता का हिस्सा नहीं होगा। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

फिलीपींस में फेंगशेन तूफान ने मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत; बेघर हुए 14 हजार लोग

Russia Ukraine War: ट्रंप ने बताया कैसे खत्म होगी जंग, यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को लेकर दिया बड़ा बयान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement