Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine War: ट्रंप ने बताया कैसे खत्म होगी जंग, यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को लेकर दिया बड़ा बयान

Russia Ukraine War: ट्रंप ने बताया कैसे खत्म होगी जंग, यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को विभाजित कर देना चाहिए जिससे जंग को खत्म किया जा सके।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 20, 2025 10:09 am IST, Updated : Oct 20, 2025 10:10 am IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को ‘विभाजित’ कर देना चाहिए, जिससे इसका अधिकांश हिस्सा रूस के पास रहे ताकि लगभग 4 साल से जारी युद्ध को खत्म किया जा सके। ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में यात्रा करने के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘जैसे यह अभी बंटा हुआ है, वैसा ही रहने दें। दोनों पक्ष लड़ाई रोकें, घर लौटें और लोगों की जान लेना बंद करें।’ ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को शांति के लिए कुछ जमीन छोड़नी पड़ सकती है।

पुतिन और ट्रंप के बीच होगी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार और पुतिन तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई बातचीत के बाद आई है। उन्होंने संकेत दिया कि आगामी सप्ताहों में वह बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात करेंगे। 

यूक्रेन ने रूस के गैस संयंत्र को बनाया निशाना

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब यूक्रेन के ड्रोन हमले से दक्षिण रूस के ओरेनबर्ग गैस संयंत्र में आग लग गई। यह संयंत्र रूसी सरकारी कंपनी गजप्रोम का है और दुनिया के सबसे बड़े गैस संशोधन केंद्रों में से एक है। रूसी अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन हमले में संयंत्र का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कजाकिस्तान से आने वाली गैस की ‘प्रोसेसिंग’ रुक गई है।

यूक्रेन रूस पर कर रहा है पलटवार

हाल ही में ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए साक्षात्कार में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘यूक्रेन से महत्वपूर्ण हिस्सा लिए बिना’ युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार होंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, वो कुछ हिस्सा तो लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एकमात्र ऐसे देश हैं जो युद्ध जीतकर भी पीछे हट जाते हैं।’’ इस बीच, यूक्रेन ने रूस के कई ऊर्जा संयंत्रों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा विमान; 2 की मौत

'भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो भारी टैरिफ चुकानी होगी', ट्रंप ने फिर दी धमकी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement